Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessiPhone 15 Pro स्मार्टफोन में हुआ बड़ा बदलाव, इतने रूपये हुआ...

iPhone 15 Pro स्मार्टफोन में हुआ बड़ा बदलाव, इतने रूपये हुआ महंगा

नई दिल्ली: यदि आप आइफोन खरीदने का विचार मन में बना रहे है तो बता दें कि एप्प्ल कपंनी की ओर से iPhone 15 Pro में काफी बदलाव किए जा रहे है। दरअसल, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को पहले से अधिक मजबूत और हल्का बनाया जा रहा है। इसके साथ ही फोन पहले से कही आकर्षक लुक का देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

नहीं मिलेगा म्यूट स्विच बटन

इस साल एप्पल डिवाइस दो नए फोन को बड़े अपग्रेड करने जा रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में म्यूट स्विच की जगह अब कस्टमाइजेशन बटन का उपयोग किया आएगा।

- Advertisement -

हटेगा नॉच, आएगा डायनेमिक आइलैंड

गुरमन ने बताया कि अगले अपग्रेड फोन में एप्पल वॉच प्रोसेसर में एस9 “परफॉर्मेंस बम्प” दिया जा रहा है, जो मौजूदा फोन से काफी तेज चलेगा। आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन में लेटेस्ट वाई-फाई की सुविधा भी दी जा रही है। आईफोन 15 प्रो संभवतः डार्क ब्लू या ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। जिसके चलते इसकी कीमतों में काफी बदलाव किया जा रहा है।

अगर आप कोई अन्य आइफोन का मॉडल खरीदना चाहते है तो आपको इन आईफोंस में सस्ते कामत के फोन भी मिल सकते है यदि आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कोई फोन गिफ्ट करना चाहते है तो इसके लिए कुछ ऑफर्स के तहत आप काफी कम कीमत के साथ फोन खरीद सकते है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular