Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileTata Nexon का नया अवतार दिखाएगा जलवा, इसकी डिजाइन से लेकर इंजन...

Tata Nexon का नया अवतार दिखाएगा जलवा, इसकी डिजाइन से लेकर इंजन तक है खास

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Tata Nexon मौजूदा समय में Best Selling SUV में से एक  है। जो काफी लंबे समय से बाजार में तहलका मचाए हुए है। अब इसकी डिमांड मार्केट में और अधिक बढ़ने वाली है क्योकि कपंनी इसे नए अवतार के साथ पेश करने जा रही है। मतलब इस पॉपुलर SUV को नए नए आधुनिक फीचर्स के साथ  न्यू जनरेशन मॉडल के हिसाब से पेश किया जाएगा।  जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

- Advertisement -

New Tata Nexon का टेस्टिंग मॉडल इस साल की शुरुआत में देखा गया था. जो लोगों को बेहद गी पसंद आया है। इस कार की सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जानते हैं नई नेक्सॉन SUV में क्या कुछ खास होगा…

2024 Tata Nexon का एक्सटीरियर

- Advertisement -

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक नई 2024 Tata Nexon पहले से अधिक स्टाइलिश होगी. इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और बंपर होगा. इस साल के Auto Expo में पेश किए गए Tata Curvv कॉन्सेप्ट की तरह नई जनरेशन की Nexon SUV को चौड़े कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं इसके टेललैंप क्लस्टर्स के बीच भी मिलता जुलता डिजाइन पैटर्न देखा जा सकता है.

2024 Tata Nexon का इंटीरियर

नई Tata Nexon में इस बार काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमें इस नए अवतार के साथ पेश की जाने वाली SUV में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, फैक्ट्री फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक AC यूनिट और 6 Airbags जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

2024 Tata Nexon का इंजन

2024 Tata Nexon में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 125bhp की पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

2024 Tata Nexon की कीमत 

2024 Tata Nexon की लॉन्च होने के बारे में अभी की खुलासा नही किया गया है। माना जा रहा है कि न्यू जनरेशन नेक्सॉन साल 2024 में सेल के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि नए अपग्रेड वर्जन की वजह से SUV का नया मॉडल अधिक महंगा होगा. मौजूदा समय में सबकॉम्पैक्ट SUV मॉडल लाइनअप 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये के बीच की कीमत पर उपलब्ध ह।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular