Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobile15 अगस्त को OLA ने किया जबरदस्त धमाका. एक, दो नहीं पूरे...

15 अगस्त को OLA ने किया जबरदस्त धमाका. एक, दो नहीं पूरे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मोबाइल बाजार से लेकर ऑटोमोबिल बाजार तक में चीजों के लॉच होने का सबसे बड़ा दिन रहा है। इसदिन ओला ने भी अपने शानदार स्कूटर को पेश करके बड़ा धमाका किया है। ओला कपंनी ने 15 अगस्त के दिन एक या दो नही बल्कि पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। जिनमें ओला ने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वैरिएंट के साथ पेश किया है. जिनमें एसवन एक्स, एसवन एक्स दो किलोवॉट और एसवन एक्स प्लस शामिल हैं। ओला ने अपना सबसे शानदार मॉडल OLA S1X को लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है

- Advertisement -

OLA S1X की कीमत

ओला की तरफ से पेश किए जाने वाले इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 89999 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत के साथ पेश किया गया है। और इस स्कूटर के अन्य वैरिएंट की  कीमत 99999 लाख रुपए और 109999 लाख रुपए के करीब की रखी गई है। प्री-बुक करने वाले कस्टमर्स के लिए 15 अगस्त तक इसमें ऑफर दिया गया है। जो लोग 15 अगस्त तक इस स्कूटर को बुक नहीं करते है तब यह स्कूटर आपको 10 हजार रुपये मंहगा पड़ सकता है जिसके बाद इसकी कीमत 1,19,999 रुपये हो जाएगी। इस स्कूटर को आप Ola Electric की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर बुक कर सकते है।

OLA S1X रेंज और स्पीड

OLA S1X स्कूटर के रेंज की बात करें तो ये आपको 125 किलोमीटर का रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह स्कूटर 4 कलर ऑप्शन के साथ आपको मिल जाएगी। इस स्कूटर में 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा।

- Advertisement -

OLA S1X फीचर्स

OLA S1X स्कूटर में 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है।  साथ ही इस स्कूटर के हैडलैम्प्स और टेललैम्प्स LED के साथ आएँगे। आप इस स्कूटर को ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइव 3 मोड में चला सकते है। सबसे खास बात यह है की इस स्कूटर को आप पथरीली जगहों पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular