Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentPawan Singh Monalisa: पवन सिंह और मोनालिसा का सुहागरात सीन हुआ वायरल,एक...

Pawan Singh Monalisa: पवन सिंह और मोनालिसा का सुहागरात सीन हुआ वायरल,एक दूसरे के करीब देख लोगों के छूटे पसीने, वायरल वीडियो

Pawan Singh Monalisa: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने भले ही फिल्मों से दूरियां बना ली हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके नाम की तूती बोलती थी। उनकी फिल्में पर्दे पर आते ही जबरदस्त हिट होती थी। उनकी फिल्मों में कहानी से कही ज्यादा रोमांस का तड़का ज्यादा देखने को मिलता था जिसके चलते फिल्म सुपरहिट साबित होती थीं।

- Advertisement -

इन दिनों सोशल मीडिया पर मोनालिसा और पवन सिंह का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांस सीन तहलका मचाए हुए है। उनका गाना ‘दीया गुल करा’ यूट्यूब पर चर्चा में है।

- Advertisement -

वायरल हो रहा गाना

वायरल हो रहे गाने में पवन सिंह और मोनालिसा का यह सीन  एक सुहागरात वाला है, जिसमें अक्षरा सिंह भड़कती हुई नजर आ रही हैं। और पवन सिंग मोनालिसा की बाहों में खेलते नजर आ रहे है। यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है, जिसमें अक्षरा सिंह, पवन की पत्नी का रोल निभा रही हैं। अक्षरा सिंह सुहागरात पर पति का इंतजार करती रहती हैं, जबकि वह मोनालिसा के साथ रोमांस करते नजर आते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular