Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentलहरिया लूटा ए राजा… गाने पर डांसर के साथ बेकाबू हुए बूढ़े...

लहरिया लूटा ए राजा… गाने पर डांसर के साथ बेकाबू हुए बूढ़े ताऊ, डांसर को पकड़कर करने लगे ये काम

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों भोजपुरी डांस गानों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लड़कियाx इन गानों पर रील्स बनाते नजर आ रही है, तो वही शादी कार्यक्रम के दौरान लोग भोजपुरी गानों पर धमाल मचाते नजर आते है। लेकिन इनके बीच इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियों काफी वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

जहां एक आर्केस्ट्रा स्टेज (Bhojpuri Orchestra Dance Video) पर डांस कर इस डासर्स के पास बूढ़े ताऊ अपनी लाठी छोड़ मस्ती करने पहुंच जाते है। इस लड़की का डांस देख हर कोई जोश में नाचने को मजबूर हो रहा है।

- Advertisement -

दरअसल, सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा य गाना भोजपुरी एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) और इंदु सोनाली (Indu Sonali) के द्वारा गाया गया है इस गाने बोल ‘लहरिया लूटा ए राजा…’ (Lehriya luta aey Raja) है जिस  पर एक एक्ट्रेस स्टेज पर डांस करते नजर आ रही है। जिसकी अदाओं को देख पास बैठे युवा लोग ही नही बल्कि बूढे लोग भी बौखला जाते है।

Bhojpuri dance video

https://youtu.be/JxcVl_Yxc2w

वायरल हो रहा गाना ‘लहरिया लूटा ए राजा में डांसर्स के साथ दो बुढ़े ताऊ भी डांस करने को मचल उठते है, इस नजारे को देखने के बाद वहां मौजूद लोग भी हूटिंग करने लगते है। लेकिन बूढ़े ताऊ अपनी मस्ती में चूर होकर एक्ट्रेस के साथ कमर मटकाते नजर आते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/taqPPYCTsb4

इस वीडियो को Ram Ashish Musical नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसे अब तक 607k व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही कई लोग लड़की और बुढ़ऊ के डांस स्टेप्स का फुल मजा ले रहे है।

वैसे देखा जाए तो इंटरनेट पर ऐसे वीडियो आए दिन वायरल होते रहते है। लेकिन जब भी किसी गांव में आर्केस्ट्रा का कोई डांस प्रोग्राम होता है। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है और दर्शक भी खूब आनंद उठाते है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular