Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileRoyal Enfield की बाट लगाने आ रही Yamaha की यह दमदार बाइक,...

Royal Enfield की बाट लगाने आ रही Yamaha की यह दमदार बाइक, एक बार कर देगी सब की छुट्टी

इन दिनों में मार्केट में 350cc सेगमेंट की बाइक काफी पसंद की जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा लोग Royal Enfield को खरीदना पसंद कर रहे है। यह बाइक अपनी मजबूती के साध दमदार इजन के लिए जानी जाती है। जो हर मोड पर असानी के साथ दौड़ती है। अब इसी के बीच Royal Enfield को भारी टक्कर देने के लिए Yamaha ने  भी 350cc में बाइक को लॉन्च करने  फैसला लिया है।

- Advertisement -

Yamaha एक बार फिर से 80-90 के दशक में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक RD350 को लॉन्च कर सकती है| इसके फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ- कनेक्टिविटी, डुअल चैनल एबीएस, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल देखने को मिल सकते है| Yamaha ने बीते दिनों में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किया है

हालंकि, यामहा की यह बाइक कब तक लॉन्च हो सकती है इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई खुलासा नही किया गया है| लेकिन यामहा की RD350 को दुबारा लॉन्च होने की खबर ने लोगो के उत्साह और और अधिक बढ़ा दिया है|

- Advertisement -

RD350 बाइक  बाज़ार में आती है तो वो मौजूदा Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Classic 350, Bajaj Triumph, Honda H’ness जैसी बाइक को टक्कर दे सकती है|

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular