Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileInnova की हेकड़ी निकालने आ रही Mahindra की मछली के आकार की...

Innova की हेकड़ी निकालने आ रही Mahindra की मछली के आकार की MUV, फीचर्स और माइलेज भी..

नई दिल्ली। देश  के ऑटोमोबाइल बाजार में Mahindra की एसयूवी सेगमेंट वाली गाड़ियां काफी पॉपुलर है। लोग इसकी मजबती को देखकर इसे खरीदना ज्यादा पसंद करते है जिसके चलते Mahindra की एसयूवी की सेल सबसे ज्यादा है। यह कार बड़ी फॅमिली के साथ का सफर करन केलिए विशवस्नीय मानी जाती है। साथ ही इसमें स्पेस भी ज्यादा होता है अब इन दिनों महिंद्रा की मराजो (Mahindra Marazzo) मार्केट में तहलका मचा रही है। जिसके शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन को देखकर खरीददारों की होड़ सी लगी हुई है। Mahindra की शार्क मछली के आकार की ये गाड़ी का लिक काफी आकर्षक है।

- Advertisement -

Mahindra Marazzo के फीचर्स

Mahindra Marazzo के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें राइडर की सुविधा का ध्यान रखते हुए फ्रंट में 2 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल किये गए हैं। साथ ही वहीं कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 10.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री, फॉलोमी होम हैडलैंप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अन्य  फीचर्स शामिल है।

Mahindra Marazzo के इंजन

Mahindra Marazzo के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का डीजल इंजन शामिल किया गया है।जो टर्बो चार्ज्ड इंजन है यह 120.9 बीएचपी की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है। साथ ही महिंद्रा मराजो में 18 किलोमीटर से लेकर 22 किलोमीटर प्रति लीटर का देखने को मिलता है। साथ ही इस कार के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

- Advertisement -

Mahindra Marazzo की कीमत

महिंद्रा मराजो की कीमत को देखें तो मार्केट के एक्स शोरूम में इसकी कीमत 14.10 लाख से 16.46 लाख रुपये की बीच रखी गई है। कीमत पर दी जा रही है। साथ ही आपने इसके लुक के बारे में सुना ही है की इसका लुक पूरा मारी शार्क मछली के आकार की MUV दिखाई देता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular