Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileसिर्फ 70 पैसे में चलाएं Bajaj की ये बाइक, कीमत इतनी कम...

सिर्फ 70 पैसे में चलाएं Bajaj की ये बाइक, कीमत इतनी कम है कि सुनकर लगेगा 440 वॉट का झटका

भारतीय बाजार में टू व्हीलर कंपनियों में ज्यादा माइलेज और अच्छे डिजाइन के साथ बाइक लांच करने की प्रतिस्पर्धा चल रहा है. यह कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक इजाद कर रही है. ताकि उनकी डिमांड ग्राहकों में ज्यादा से ज्यादा बनी रहे. टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज की मोटरसाइकिल भी देश में बहुत पसंद की जा रही है. इस कंपनी की बहुत सारी बाइक बाजार में चल रही है. जॉब के बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त माइलेज के साथ है.

- Advertisement -

बजाज की इस मोटरसाइकिल ने जबरदस्त पिक्चर्स और शानदार माइलेज के साथ अन्य कंपनियों की मोटरसाइकिल की पुंगी बजा रखी है. बजाज की ये बाइक धान्सू माइलेज देती है. यह Bike है Bajaj की Bajaj CT 125 . इस बाइक का लुक भी जानदार है और यह बाइक माइलेज के मामले मे भी दमदार है.

Bajaj CT 125 के फीचर्स

बजाज की इस बाइक में कंपनी ने एकदम एडवांस फ़िचर्स दिए हैं. यह मोटरसाइकिल बहुत ही सिंपल है. इसकी सीट आरामदायक है और लंबी है. इसकी हेडलाइट हैलोजन वाली है और फुल बॉडी ग्राफिक का शानदार पिक्चर्स है. इस बाइक में एलॉय व्हील्स है. इस बाइक के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. बजाज की है बाइक विभिन्न कलर में उपलब्ध है. अपने पसंदीदा कलर में खरीद सकते हैं.

- Advertisement -

Bajaj CT 125 मोटरसाइकिल में 99.27 CC का सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन है. यह 4 स्ट्रोक इंजन है. इसका इंजन 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है. इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही ये मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है. जो की शानदार है. इसी माइलेज के कारण यह बाइक ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है. इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स है. इसमें यूएसबी चार्जर भी है. अपनी इसी माइलेज के कारण इस मोटरसाइकिल ने अन्य बाइक कंपनियों को दातो तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया.

इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹71500 के आसपास है. इस बाइक को आप लोन लेकर आसान मासिक किस्तों में भी खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ बजाज डीलर इस पर एक्सचेंज ऑफर भी देते हैं. इसके तहत आप अपनी पुरानी मोटरसाइकिल देकर उसकी उचित कीमत ले सकते हो और वह कीमत आपकी नई बाइक में कम कर दी जाएगी. यह बाइक डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक में उपलब्ध है. इस मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक 11 लीटर का है.

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular