Tuesday, December 30, 2025
HomeVideosझमाझम बारिश में बीच सड़क करने लगे कपल रोमांस, लोग बोले दिन...

झमाझम बारिश में बीच सड़क करने लगे कपल रोमांस, लोग बोले दिन दहाड़े गजब हो रिया है

नई दिल्ली। सावन की घटा के बीच किसका मन झूमने का नही करता है। बारिश होते ही लोग घर की छतों पर जाकर भीगने के लिए बारिश का मजा लेने पहुंच जाते है। और एक बार फिर से देश के कई राज्यो के साथ मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। मानसून केअचानक आ जाने के बाद जहां धरती फिर से लहलहाने लगी है वहीं मौसम की रंगीन मिजाज को देखते हुए एक कपल भी इसके रंग में रगता दिखाई दे रहा है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रोमांटिक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां म.प्र के इंदौर शहर का एक कपल झमाझम बारिश में बीच सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा है। बारिश की फुहारे को बीच उनका यह रोमाटिक अंदाज देख लोग राजकपूर का फिल्म श्री 420 का गाना प्यार हुआ,इकरार हुआ को  याद कर रहे है।

https://twitter.com/TeriYaadein067/status/1673162558495408128

- Advertisement -

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि,किस तरह से इंदौर का यह कपल बारिश की फुहारों के बीच सड़क पर खड़े होकर रोमांटिक अंदाज के साथ डांस करते नजर आ रहा है। उनके डांस के दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तू है तो मुझे और क्या चाहिए, किसी की मदद न दुआ चाहिए.’ गाना बज रहा है। कपल जहां डांस कर रहा है आस पास लोग आते जाते नजर  रहे है। लेकिन कपल बिना किसी के परहवाह के एक दूसरे के प्यार में डूबा हुआ है। यह वीडियो किसी दूर जगह से लिया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

बारिश में भीगते इस कपल के डांस वीडियो को देख लोग काफी तारीफ कर रहे है। तो वहीं कुछ लोग करते हुए भी देखे जा रहे है । यह वीडियो ट्विटर पर 25 जून को शेयर किए गया था इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मौसम-ए-इश्क़ है तू एक कहानी बन के आ, मेरे रूह को भिगो दें जो तू वो पानी बन के आ।’

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular