Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessअब तक का सबसे सस्ता 4G फ़ोन मचा रहा है तहलका, फीचर्स...

अब तक का सबसे सस्ता 4G फ़ोन मचा रहा है तहलका, फीचर्स है धाकड़

New Jio Bharat:असल में Jio ने jio Bharat स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इस की कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹999 रुपए रखी गई है. यह अब तक दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन है. दरअसल पूरे भारत में करोड़ों लोग 2G नेटवर्क का यूज़ कर रहे है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

Jio Bharat 4G Phone

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में अब तक दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन Jio Bharat में मिलेगा.यह सिर्फ ₹999 में, पूरे भारत में करोड़ों लोग 2G फोन यूज़ कर रहे है.असल में यह फ़ोन 4G फोन उनके लिए वरदान साबित होने वाला है. इस फ़ोन में आपको 1.77 इंच QVGA TFT डिस्प्ले के साथ मिलेगा. असल में सामान्य फीचर फोन की तरह ही आपको इसमें 1000mAh की रिमूवल बैटरी मिलती है, आपको इस जिओ के फोन में मिलते हैं तीन पहले से इंस्टाल ऐप जो आपके लिए बहुत ही यूज़फुल है और आपके भी काम आएगा. इन एप में JioSaavn, JioCinema, JioPay एप शामिल है.

यही नहीं आपको इस Jio Bharat 4G सपोर्ट करता है तो आपको इसमें एक ब्राइट टॉर्च और रेडियो मिलता है. इसमें आपको 3.5mm का हेडफोन जैक और 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है. यही नहीं इस फोन में 128GB तक SD Card का सपोर्ट देखने को मिलता है. यही नहीं भारत में करोड़ों लोग 2G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में जिओ के साथ वे सभी 2G से 4G में अपग्रेड कर सकें. असल में भारत फोन जो पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन है 1.77 इंच डिस्प्ले अनलिमिटेड एचडी कॉलिंग, टॉर्च, रेडियो, 1000mAh की रिमूवल बैटरी दी गयी है. आपको इससे में sd कार्ड का स्लॉट दिया गया है. इसमें 128GB तक का कार्ड यूज़ कर सकता है. असल में यह 4G फोन आपके लिए 2G नेटवर्क से कम पैसे में 4G नेटवर्क में स्विच करने के लिए अच्छा ऑप्शन मिलता है.

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular