Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentविद्युत जामवाल के पास है मंहगी कारों का कलेक्शन, सलमान ही नही...

विद्युत जामवाल के पास है मंहगी कारों का कलेक्शन, सलमान ही नही अक्षय कुमार के पास भी नही है ये कारें

नई दिल्ली। विद्युत जामवाल बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्शन सितारों में से एक हैं। जिनकी सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ भी रोमांच से भरपूर है। फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के साथ साथ वो एक मार्शल कलाकार, निर्माता, स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर भी हैं। इन सभी खूबियो के बीच अभिनेता के पास इतनी सपंत्ति के मालिक है कि उनके घर पर लगी मंहगी कारों को देखकर आप भाप सकते है कि वो कितने अमीर है। आइए आज नजर डालते हैं उनके कुछ महंगी कार और बाइक कलेक्शन पर।

- Advertisement -

विद्युत जामवाल को ज्यादातर अपनी Porsche Cayenne SUV में सफर करते देखा जाता है,स कार के टॉप वैरियंट की कीमत 1.20 करोड़ है।

इसके पहले विद्युत के पास एस्टन मार्टिन डीबी9 कार थी, जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है। हालांकि अब यह कार भारत में बिकना बंद हो गई है। दुनिया भर की मंहगी कारों के बीच विद्धुत के पास लग्जरी ब्रांड की Jaguar XF कार का कलेक्शन भी शामिल है। यह कार खूबसूरत लुक के साथ तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है।

- Advertisement -

विद्युत को कार के साथ-साथ पॉवरफुल बाइक्स का भी शौक हैं। उन्होंने साल 2020 में एक ट्रायम्फ राकेट 3आर (Triumph Rocket 3R) बाइक भी खरीदी थी। यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो दुनिया की सबसे पॉवरफुल इंजन के साथ आती है। इस बाइक का कीमत 18 लाख रुपये है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular