Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessmotorola edge 40 neo की पहली सेल हुई शुरू, मात्र 20 हजार...

motorola edge 40 neo की पहली सेल हुई शुरू, मात्र 20 हजार से कम कीमत पर खदीदकर ले जाएं घऱ

नई दिल्ली। यदि आप काफी कम कीमत के साथ शानदार फीचर्स के फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है  कि आज से motorola edge 40 neo की पहली सेल होने जा रही है। जिसमें मोटोरोला ने अपने ब्रांड न्यू फोन को पेश किया है। motorola edge 40 neo की पहली सेल में इस फोन को आप मात्र 20 हजार रुपये से भी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं

- Advertisement -

motorola edge 40 neo की कीमत और डिस्काउंट डिटेल्स

motorola edge 40 neo फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। जिसमें इनकी शुरूआती कीमत 23,999 रुपये के करीब की रखी गई है।

वहीं इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये के करीब की है। इस फोन पर लगने वाली पहली सेल के तहत ग्राहक motorola edge 40 neo को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ले जा सकते हैं। फोन को बिग बिलियन फेस्टिव प्राइस के साथ फ्लिपकार्ट से 19,999 में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा motorola edge 40 neo के इस फोन को खरीदने पर आप इसका भुगतान ICICI Bank Credit Card, Kotak Bank Credit Card से करते हैं तो इससे आपको 1000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यह ऑफर सिर्फ 3 दिन के लिए ही वैलिड होगा।

- Advertisement -

motorola edge 40 neo की कितने बजे होगी शुरू

motorola edge 40 neo की पहली सेल आज शाम 7 बजे शुरू होने जा रही है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी कर सकते हैं।

motorola edge 40 neo के स्पेसिफिकेशन

motorola edge 40 neo के फीचर्स की बात करे तोइस फोन की स्क्रीन – 6.55 इंच Full HD+ Display के साथ लैस है। इसमें Dimensity 7030 Processor पर काम करता है। इस फोन में आपको रैम और स्टोरेज- 8GB, 12GB RAM के साथ 128GB, 256GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा।

motorola edge 40 neo का कैमरा

motorola edge 40 neo का कैमरा की बात करें तो यह फोन तीन कैमरे से लैस है जिसका पहला 50MP + दूसरा13MP बैक और तीसरा 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5000 mAh Battery दी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular