Wednesday, December 31, 2025
HomeJobsHP High Court Recruitment 2023: क्लर्क,असिस्टेंट,चपरासी और माली सहित अन्य पदों पर...

HP High Court Recruitment 2023: क्लर्क,असिस्टेंट,चपरासी और माली सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। HP High Court की ओर से क्लर्क चपरासी सहित की अन्य पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है| जो उम्मीदवार इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग जारी की गई वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं| इन भर्तियो को लेकर पूरी डिटेल आप नोटिफिकेशन पर जाकर पा सकते हैं।
High Court Bharti 2023 की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के तहत 4000 से भी अधिक पदो पर भर्ती की जानी है। जिसमें पदों के नाम होने वाले हैं क्लर्क, असिस्टेंट, चपरासी और माली सहित अन्य पद शामिल है|

- Advertisement -

High Court Bharti 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) : 05/09/2023

Application Last Date (आवेदन करने की अंतिम तिथि) : 30/10/2023

- Advertisement -

शैक्षणिक योग्यता

HP High Court  भर्ती के लिए वो अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं| जो दसवीं पास है या फिर 12वीं पास है या फिर स्नातक है या फिर परास्नातक है तो वह सभी अभ्यर्थी भर्तियो के फॉर्म को अप्लाई कर सकेंगे

उम्र सीमा

HP High Court भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र : 50 वर्ष होनी चाहिए|

आवेदन कैसे करें-

HP High Court  की ओर से जारी किए गए पदो पर भर्ती के लिए अभ्यार्थी को जारी किए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसके बाद वहां बताए गए नियमों का पालन करते हुए अपना आवेदन भर सकते हैं। अपने पास आप मागें जाने वाले सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपनी फोटो , अपने सभी प्रमाण पत्र , मार्कशीट , आधार कार्ड इत्यादि रख लें जिससे आवेदन करते समय आपको कोई भी समस्या ना हो।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular