Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessशानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ Nokia 2660 Flip फोन, सेकेण्डों में...

शानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ Nokia 2660 Flip फोन, सेकेण्डों में होगा UPI पेमेंट, कीमत मात्र इतनी

नई दिल्ली। नोकिया के फोन में अब आपको कई ऐसे शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिलने वाले है। जिसकी तलाश में आप हमेशा से रहे है। HMD Global ने Nokia 2660 Flip फोन में अब UPI Scan और Pay फंक्शन को भी जोड़ दिया है जिसके बाद से अब आप इस हेंडसेट से अराम से घर बैठे UPI के जरिए लेने देने कर सकते है।

- Advertisement -

नोकिया में जोड़े गए इस नए फीचर्स की जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी करके दी है। जिसमें यूजर्स सिर्फ एक सिंपल बटन को दबाकर आसानी के साथ डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि HMD ने इस हैंडसेट को यूज कर रहे यूजर्स को नए डिजिटल पेमेंट फीचर की सुविधा दी जा रही हैं। वैसे तो नोकिया के कई फोन्स में इस तरह की सुविधा UPI Scan and Pay के फीचर पहले से भी दिए जा चुके है।

Nokia 2660 Flip फीचर्स

- Advertisement -

नोकिया 2660 फ्लिप के फीचर्स की बात करें तों इस फोन की स्क्रीन 2.8 इंच के डिस्प्ले के साथ आती है। यह फोन ड्यूरेबल क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है। यह फोन काफी पतला है और वज़न में काफी हल्का होता है। नोकिया के इस डिवाइस में आपको पावर के लिए 1450mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia 2660 Flip कीमत

Nokia 2660 Flip कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन को आप ऐमजॉन से या ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है।  उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 4,499 रुपये के करीब की रखी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular