Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentKathaa Ankahee में जनरेशन लीप आने से Aditi Dev Sharma ने...

Kathaa Ankahee में जनरेशन लीप आने से Aditi Dev Sharma ने किया बड़ा खुलासा, बताया हाल

नई दिल्ली। टीवी सीरियल कथा अनकही में इन दिनों आपको ढेर सारा ड्रामा रोमांस के साथ जबरदस्त ट्विस्ट  देखने को मिल रहा है। इस सीरियल की कहानी में मेंकर्स रोज  कुछ  नया लेकर आ रहे हैं। लेकिन अब एक बात सामने आ रही है कि इस सीरियल में जनरेशन लीप आने वाला है। जिसके बाद इन खबरों पर अदिति देव शर्मा ने  चुप्पी तोड़ी है। अदिति ने आगे की कहानी का हिंट भी दिया है।

- Advertisement -

छोटे पर्दे पर छाया रहने वाला यह सीरियल कथा अनकही एक तुर्की नाटक 1001 नाइट्स का रीमेक है, इसलिए निर्माताओं ने समें कुछ बदलाव करने की सोची है। और इस तरह शो में एक नया स्वाद लाने के लिए एक योजना बनाई है.” इसी वजह से शो में लीप आने की उम्मीद है।

रोमांटिक ड्रामा कथा अनकही इस समय हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो में आपको लवस्टोरी से लेकर भरपूर रोमांस का मसाला देखने को मिल रहा है। इस शो में जहां अदनान खान और अदिति देव शर्मा, कथा और वियान की भूमिका निभाकर हर किसी का दिल जीत रहे हैं जिनकी शादी के सीन को देखने के लिये हर कोई उत्साहित रहने लगा है।

- Advertisement -

लेकिन अब इस सीरियल में एक नया मोड आया है जिसमें युवराज ने इस शादी में रोड़ा बनकर आ है तो वही माया और रीत  दोनों प्रेम जोड़े कथा और वियान के अतीत के बारे में खुलासा कर रहे है। वहीं युवराज वियान पर आरोप लगाते हुए कहता है कि वियान कथा को धमकी देकर शादी करने को मजबूर कर रहा है। जिसके बाद गुस्सो में आकर युवाराज वियान के साथ मारपीट करता है और इस शादी को रोक देता है। इस कहानी में आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। जिसमें और भी बदलाव देखने को मिलेगें। जिसके चलते इसमें लीप आने वाला है। जिसके बाद हो सकता है कि सब कुछ बदल जाए।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular