Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessछोटी सी दुकान में लगा लें यह मशीन, खटखट छापेगी पैसा, महीनेभर...

छोटी सी दुकान में लगा लें यह मशीन, खटखट छापेगी पैसा, महीनेभर में लखपति बना देगा यह बिजनेस

आज के समय में लोग प्राइवेट नौकरी को छोड़कर बिजनेस की और भाग रहें हैं। गांव के लोग भी स्मॉल बिजनेस की और रुख कर रहें हैं। वही दूसरी और कॉलेज स्टूडेंट भी स्टार्टअप की और अपना ध्यान लगा रहें हैं। कुल मिलाकर आजकल लोग बिजनेस को करना चाहते हैं चाहे वाल किसी भी रूप में संभव हो।

- Advertisement -

यदि आप भी कुछ ऐसी ही सोच रखते हैं तो हम आज आपको एक ऐसी मशीन तथा ऐसे बिजनेस के बारे में यहां बता रहें हैं। जो आपको महीने भर में लखपति बना देता है साथ ही यह बिजनेस भी 12 माह तक लगातार चलता रहता है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

खूब चलेगा यह बिजनेस

बिजनेस गुरु कहते हैं कि आपको सबसे पहले अपने आसपास यह देखना चाहिए की लोगों की समस्याएं या आवश्यकताएं क्या हैं और फिर उनको आपको सॉल्व करना चाहिए। यदि आप बिजनेस के सहारे ऐसा करते हैं तो आपका बिजनेस लगातार चलने लगेगा। इसी बात को ध्यान में रख कर यदि आज बाजार में खाने पीने वाली चीजों की और देखा जाए तो जलेबियाँ लोगों का ध्यान बहुत जल्दी खींचती हैं। जलेबी को लोग पुराने समय से काफी पसंद करते हैं। ये 12 माह बिकती हैं।

- Advertisement -

सर्दियों में लोग गर्मागर्म जलेबी खाना पसंद करते हैं तो गर्मियों में जलेबी के ऊपर आइसक्रीम डाल कर लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं। अतः देखा जाए तो इस बिजनेस में घाटा कभी होता ही नहीं है बस आपकी जलेबियां लगातार बनती रहनी चाहिए। इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपको जलेबी मेकिंग मशीन के बारे में यहाँ बता रहें हैं। जिसको आप छोटी सी दूकान में लगाकर भी अपना अच्छा सेटअप शुरू कर सकते हैं।

लगा लें यह मशीन

पिछले तीन से चार सालों में ही ऑटोमेटिक जलेबी मेकिंग मशीन इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है की आज सबसे बड़ी मशीन 75 लाख रुपये की आती है। वैसे यह मशीन 1 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन हम आपको मात्र 3 लाख रुपये की मशीन खरीदने की सलाह देते हैं।

यह मशीन ऑटोमेटिक होती है तथा आपको 1 घंटे में 20 किलो जलेबी बनाकर देती है। इस मशीन में एक ऑयल कंटेनर भी होता है। ख़ास बात यह है कि इस मशीन से आपको एक सामान आकार की जलेबियां बन कर मिलती हैं। आपका काम सिर्फ इतना भर है कि आपको जलेबियों को चाशनी में डूबा कर निकालना होता है तथा सर्व करना होता है।

होगा जबरदस्त मुनाफ़ा

आपको बता दें कि यदि आप सारा काम खुद ही करते हैं तो आपको मुनाफा सबसे ज्यादा होता है लेकिन काम यदि ज्यादा बढ़ा हुआ है तो आप एक सहायक भी रख सकते हैं। लेकिन यदि आप ही मशीन ऑपरेटिंग तथा बिक्री का काम देखते हैं तो आप भारत में किसी भी स्थान पर 3 से 4 हजार रुपये प्रति दिन आसानी से कमा सकते हैं। लोग आपके पास न सिर्फ जलेबी खाकर जाएंगे बल्कि घर के लिए पैक करा के भी लेकर जाएंगे।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular