Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingइस महिला ने झाड़ू लगाने का खोज लिया विदेशी जुगाड़, वीडियो देख...

इस महिला ने झाड़ू लगाने का खोज लिया विदेशी जुगाड़, वीडियो देख आ जाएगी हंसी

Old Woman Best Broom Trick To Clean House: सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप को साफ़ साफ़ देशी जुगाड़ देखने को मिल जाएगा. इस जुगाड़ को देखने के बाद आप समझ जाएंगे की हमारा देश देशी जुगाड़ में काफी आगे है. इस वीडियो में आपको एक औरत बहुत ही अनोखे तरिके से झाड़ू लगाती दिखेंगी.

- Advertisement -

वैसे भी झाड़ू लगाना काफी मुश्किल काम है. बड़ा एरिया में आपको झाड़ू लगाते लगाते कमर टूट जाएगी.ऐसा तो उन लोगों के साथ सबसे ज्यादा होता है जिनकी उम्र हो गयी है. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद एक न एक बार इसके ट्रिक को एक न एक बार जरूर अपनाएंगे.

जानिए क्या हुआ वीडियो में

आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक बूढी औरत झाड़ू लगाती दिखेगी. आपको भी लग रहा होगा की आखिर इसे लगाने में क्या कुछ नया हो सकता है. लेकिन यकीन मानिए ये तरीका आपका भी दिल जीत लेगा.इस वीडियो में औरत एक चलने वाले मशीन पर बैठ गयी है और वैसे ही झाड़ू लगा रही है. ऐसे उसके कमर में दर्द भी नहीं होगा और ना ही पैर में होगा.

- Advertisement -

वायरल हो रहा ये वीडियो imjustbesti नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने लाइक के बौछार कर दिया है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर एक आदमी ने कहा की मॉडर्न प्रॉब्लम का मॉडर्न सोल्यूशन.तभी दूसरे यूज़र ने कहा मेरा देश बदल रहा है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular