वर्तमान समय में लोग महंगाई से सबसे ज्यादा परेशान हैं। आज लगभग प्रत्येक चीज के दाम बढ़ें हुए हैं। इन्हीं में से एक बिजली भी है। बिजली के दाम भी अब काफी बढ़ चुके हैं। अब क्यों की बिजली हर घर की जरुरत है इसलिए आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति बिजली के बढे दामों से परेशान भी है। इस समस्या को देखते सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़वा दिया है।

सरकारी योजना के अनुसार अब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं तथा बिजली के बिल से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी सोलर पैनल बनी बिजली को भी बिजली कंपनी को बेच सकते हैं तथा हर माह अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। सरकार की इस योजना का “सोलर रूफटॉप योजना” है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

सोलर रूफटॉप योजना

इस योजना का लाभ आप बहुत आसानी से उठा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यदि आप उत्तर बिहार या दक्षिण बिहार के निवासी है तो आपको अलग अलग पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। दक्षिणी बिहार के लोगों के लिए sbpdcl.co. in तथा उत्तरी बिहार के लोगों के लिए nbpdcl.co.in के ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। आपको 500 रुपये आवेदन फीस देनी होती है। अब तक इस योजना में 7 हजार लोगों ने आवेदन किया है।

सोलर रूफटॉप योजना में ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आपको बिजली कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होता है। इसके बाद इस योजना को सलेक्ट कर आपको उपभोक्ता नंबर, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बिजली बिल की तस्वीर को वहां अपलोड करना होता है।

योजना में नाम आने के बाद में आपको सूचीवद्ध बेंडरो में से किसी एक को सलेक्ट करना होता है। इसके बाद में कंपनी निरीक्षण कर सोलर प्लांट की अनुमति आपको प्रदान करती है। निजी क्षेत्र में आप 1 से 10 किलो वाट का सोलर प्लांट लगा सकते हैं। जब की हाउसिंग सोसायटी में आप 500 किलो वाट का सोलर प्लांट लगा सकते हैं।

निजी क्षेत्र में मिलती है इतनी सब्सिडी

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये में 65%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये में 65%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये में 65%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये में 45%

हाऊसिंग सोसाइटी मिलने वाली सब्सिडी

  • एक किलोवाट 46923 रुपये में 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये में 45%
  • 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये में 45%