Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileYamaha R15 मचाने आ रही है भौकाल, लल्लनटॉप माइलेज के साथ मिलेगा...

Yamaha R15 मचाने आ रही है भौकाल, लल्लनटॉप माइलेज के साथ मिलेगा धाकड़ फीचर्स

Yamaha R15 V4:  Yamaha की बाइक दुनिया में आज कई सारे विदेशी बाइक की कंपनी को भी टक्कर देने में सक्षम है. ऐसे में अभी हाल ही में एक और बाइक लॉन्च हो रही है. दरअसल अभी हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं उस बाइक का नाम yamaha R15 है. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. आपको इसमें 155cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-ओवरहेड कैमशाफ्ट, 4-वाल्व इंजन पर चलाई जाती है. आपको इस यामाहा के बाइक में जो इंजन दिया गया है वो 18.4 PS और 10,000 rpm की पावर और 14.2 Nm और 7,500 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

लुक

सबसे पहले तो लोग बाइक को देख कर ही अट्रेक्ट होते है. ऐसे में किसी भी बाइक के लिए लुक बहुत जरुरी है. ऐसे में अगर बात करें लुक की तो R1 और R6 सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिलों में खूब दिखता है. आपको इसमें एक नया फ्रंट फेयरिंग, नया एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, और एक नया बंपर मिलता है.

फीचर्स

बात अगर फीचर्स की करें तो इस Yamaha R15 के फीचर्स की करें तो आपको इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप और टेललैंप, स्लिपर क्लच, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और साथ ही साथ ड्युअल-चैनल ABS, वैरिएबल वाल्व एक्ट्युएशन और फोर्सड एयर-कूल्ड इंजन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो इस Yamaha R15 बाइक की कीमत 1.72 लाख रुपये है. लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है की आप कहाँ से R15 V4 को खरीदेंगे. क्योंकि अब इस पर आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. आपको EMI प्लान आपके डाउन पेमेंट के हिसाब से लोन अवधि के हिसाब से मिलेगा. अगर आप इस पर 10% का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 17,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा. वही आपको इसके ऊपर emi 5 साल के लिए होगा तो आपकी मासिक EMI लगभग 4,000 रुपये होनी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular