आज के समय में फिल्मों में बड़ा परिवर्तन आ चुका है। आपको इस बात का अनुमान उस समय लगता है। जब आप अभिनेता राजकपूर या मनोज कुमार के समय की किसी फिल्म से आज की फिल्मों की तुलना करते हैं। उस समय में जहां अभिनेत्री और अभिनेता को काफी सादगी में दिखाया जाता था वहीं आज काफी खुलापन फिल्मों में दिखाया जा रहा है।
हालांकि बहुत सी फिल्मों में खुलेपन को कॉमेडी से जोड़ कर भी दिखाया गया है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मूवी का सीन काफी वायरल हो रहा है। जिसमें कॉमेडी और खुलेपन का बेजोड़ संगम पर्दे पर दर्शाया गया है। इस वीडियो को काफी लोग पसंद भी कर रहें हैं।
वायरल हो रहा है यह वीडियो
आज हम आपको जिस वीडियो के बारे में बता रहें हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में जब दो लड़कों के पास दो सुंदर लड़कियां आ कर बैठ जाती है तो उन दोनों लड़कों में कैसे करंट दौड़ जाता है। अब जैसे मूवी का सीन आगे बढ़ता है वैसे वैसे आपको कॉमेडी और हॉट सीन का मिलाजुला कॉकटेल देखने को मिलता है जो आपको बाकई देखना चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=p6qtwrOkEAk
इस मूवी से लिया गया है सीन
आपको बता दें कि हम यहां जिस मूवी के सीन को आपको यहां दिखा रहें हैं। वह Kyaa Kool Hain Hum 3 से लिया गया है। यह एक कॉमेडी मूवी है और लोग इस सीन को काफी पसंद कर रहें हैं। इस वीडियो को DRJ Records नामक चैनल पर शेयर किया गया है। Tushar Kapoor तथा Aftab Shivdasani ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस इस मूवी में दी है। अब तक इस मूवी के सीन को 82,080 बार देखा जा चुका है।