वर्तमान समय में फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी धूम देखने को मिल रही है। इस समय सबसे ज्यादा SUV कारों की खरीदारी की जा रही है लेकिन इन कारों को चाहकर भी कुछ लोग इनकी महंगी कीमत के कारण खरीद नहीं पाते हैं।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी माइक्रो SUV के बारे में बता रहें हैं। जिसको आप काफी किफायती दामों में खरीद सकते हैं। इसका नाम Nissan Magnite है और इसके बारे में यह दावा किया जाता है कि यह आपको सबसे ज्यादा फीचर्स देने वाली SUV है।
Nissan Magnite के फीचर्स
इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। बता दें कि इसमें आपको वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा दी जाती है।
इसमें आपको 7 इंच टीएफटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 8 इंच टचस्क्रीन, जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया जाता है। इसके अलावा इसमें पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, डायनेमिक्स कंट्रोल, एबीएस, डायनेमिक्स कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे वेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं।
Nissan Magnite का इंजन तथा माइलेज
आपको बता दें कि इसमें आपको 1.0-लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल मलता है, जो कि 100 पीएस पावर और 160 एनम टॉर्क जनरेट करता है। यह 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल सीवीटी इंजन के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 20.0 किलोमीटर प्रतिलीटर का शानदार माइलेज मिलता है।
Nissan Magnite की कीमत
इस कार कि कीमत की बात करें तो बता दें कि यह 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरू होकर 11.02 लाख रूपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza, Tata Nexon जैसी गाड़ियों से होता है।
