Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileMini Scorpio के आते ही Celerio, tata punch कारें हुई धराशाई, तगड़े...

Mini Scorpio के आते ही Celerio, tata punch कारें हुई धराशाई, तगड़े माइलेज और दमदार फीचर्स से दे रही टक्कर

नई दिल्ली।  भारत की सड़कों पर इन दिनों कई कपंनियों के दमदार कारें सड़क पर दौड़ते नजर आती है। जिसमें इन कारों की धूम में सबसे ज्यादा एसयूवी कारें ज्यादा देखने को मिल रही है। क्योकि लोगएसयूवी कारों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। लेकिन कुछ की कीमतें इतनी ज्यादा है कि यूजर्स इसे खरीदने से कतराते भी है ऐसे में मारुती कम्पनी ने अपनी एक दमदार एसयूवी Maruti S-presso को पेश किया है। जिसकी कीमत 5 लाख रुपए के करीब की रखी गई है। मिनी स्कार्पियो के नाम से पॉपुलर हुए इस कार को भी ब्लैक कलर एडिशन में पेश किया है. आइये जानते है इसके बारे में…

- Advertisement -

Maruti S-presso का इंजन

Maruti S-presso कार के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. जो 66 बीएचपी और 89 एनएम का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. वही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट से जोड़ा गया है। इसका देखे तो कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज एएमटी वर्जन में 25.30 kmpl और मैनुअल वेरिएंट के लिए 24.76kmpl देखने को मिलता है।

Maruti S-presso के फीचर्स

Maruti Spresso के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रली-माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सी शेप के टेल लैंप्स, ऑटो गियर शिफ्ट, 14 इंच का स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए है।

- Advertisement -

Maruti S-presso की कीमत और वैरियेंट

Maruti Spresso की कीमत के बारे में बात करें तो स कार के आपको 6 वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। जिसमें Std, LXi, VXi(O) और VXi+(O) है। जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular