Wednesday, December 31, 2025
HomeHealthइन 5 आसान उपाय करने से 50 की उम्र में नही झलकेगा...

इन 5 आसान उपाय करने से 50 की उम्र में नही झलकेगा बुढ़ापा, हमेशा स्कीन में रहेगा ग्लो

नई दिल्ली: आज के समय की बदलती दिनचर्या के चलते लोगों का खानपान काफी बदल चुका है। जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है समय से पहले तेजी से बुढापा का आना। चेहरे पर झुर्रियों पड़ने से उम्र ज्यादा नजर आने लगती है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है तो अपने चेहरे में निखार लाने के लिए समय रहते कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल करना शुरू कर दें। इन चीजों को शामिल करने से आप एंटी एजिंग (anti ageing) की  समस्या से बची रहेंगी। और लंबे समय तक चेहरा जवा नजर आएगा। जानें वो खास चीजें जो बदल देगी आपकी उम्र

- Advertisement -

धूम्रपान की आदत

यदि आप लंबे समय तक जवां बनी रहना चाहती है तो धूम्रपान के सेवन से दूर रहें यह आपकी चेहरे की झुर्रियों का बढ़ाने का कारण बनता है। इसका सेवन करने से शरीर का पानी सूखता है फेफड़े कमजोर होते हैं जिसका असर चेहरे पर दिखाई देने लग जाता है। धुम्रपान आपमें समय से पहले बुढ़ापा लाता है।

हाइड्रेटिंग सीरम

30 की उम्र पार करने के बाद स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए भरपूर पानी पिएं और चेहरे पर रात में हाइड्रेटिंग सीरम लगाकर ही सोएं. इससे आप उम्र से पहले होने वाली झुर्रियों से बची रहेंगी। और चेहरे पर निखार बना रहेगा।

- Advertisement -

डाइट में शामिल करें कोलेजन

चेहरे की चमक और खूबसूरती बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी है आप खान पान।  इसके लिए अपनी डाइट में कोलेजन युक्त पदार्थों को शामिल करें। कोलेजन चेहरे की निखार और चमक बनाए रखने में सहायक होता है।

विटामिन सी प्रोडक्ट

अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा विटामिन सी खाद्य पदार्थों को जरूर शामिल करें, जैसे- संतरा, अमरूद, अनानास , आंवला , नींबू पपीता लीची आदि।

विटामिन ए भी जरूरी

30 की उम्र पार करन के बाद आपको अपनी डाइट में विटामिन ए और रेटिनॉल को शामिल करना जरूरी है। आप गाजर के साथ सलाद का सेवन नियमित करें।  यह विटामिन न सिर्फ आपकी स्किन में कसाव लाता है बल्कि आंखों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular