Wednesday, December 31, 2025
HomeGadgetsसिर्फ 2599 में Jio का दिवाली गिफ्ट, सबसे सस्ता WhatsApp और YouTube...

सिर्फ 2599 में Jio का दिवाली गिफ्ट, सबसे सस्ता WhatsApp और YouTube वाला फ़ोन

Jio हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। यह कंपनी अपने ग्राहकों का हमेशा ध्यान रखती है और उनके लिए काफी सस्ते रिचार्ज प्लॉन निकलती रहती है। इसी के साथ यह कंपनी समय समय पर मोबाइल हैंडसेट भी लांच करती हैं।

- Advertisement -

जिनमें ग्राहकों को काफी कम कीमत में जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं। अब हालही में Jio ने अपना एक नया फोन बाजार में लांच किया है। जिसको आप काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। इसका नाम JioPhone Prima 4G है। इस फोन में आपको कई सोशल साइट्स को भी यूज कर सकते हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

JioPhone Prima 4G का परिचय

आपको बता दें कि JioPhone Prima 4G फीचर फोन को जिओ ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 2023 में लांच किया है। यह एक फीचर फोन है तथा 4G कनेक्टिविटी के साथ में आता है। यह फोन KaiOS पर रन करता है। इस OS में आपको कुछ एप्स का सपोर्ट भी दिया जाता है। जिसमें से इस फोन में आपको Jio सिनेमा, JioTV और JioChat के अलावा व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल मैप्स और फेसबुक जैसे एप्स भी दिए गए हैं।

- Advertisement -

JioPhone Prima 4G के फीचर्स

इस फोन में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है। 2.4 इंच की TFT स्क्रीन आपको इस फोन में दी जाती है। जो की पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।

इसके अलावा इस फोन में आपको 1800mAh की बैटरी भी दी गई है। जो आपके फोन को जबरदस्त पावर बैकअप उपलब्ध कराती है। इस फोन के फ्रंट तथा रियर पैनल में आपको एक एलईडी टॉर्च दी गई है। इस फोन के फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर तथा रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत तथा स्टोरेज

इस फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है। जिसकी सहायता से आप इस फोन की स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एक सिंगल सिम स्लॉट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी कीमत की बात करें तो आप इस फोन को मात्र 2,599 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसको कंपनी के आधिकारिक चैनल या JioMart के जरिये भी खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular