Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaइजरायल की नीती से हारा हमास, एक दिन में 450 ठिकाने किए...

इजरायल की नीती से हारा हमास, एक दिन में 450 ठिकाने किए ध्वस्त, खूंखार जमाल मूसा को किया ढेर

इसराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए लगभग एक महीने का समय बीत गया है। लेकिन अभी भी युद्ध विराम की संभावना कहीं नजर नहीं आ रही है। इस युद्ध में हमास और इसराइल एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। दूसरी और इजरायल हमास को पूरी तरह से नेस्तनाबूत करने की कसम खा रखी है। इजरायली योद्धा गजा में जमीनी कार्यवाही करने के लिए उतर पड़ी हैं, दूसरी और हमास के लड़ाके रह-रह कर इसराइल पर रॉकेट से हमले कर रहा हैं। हमास मानव ढाल बनाकर इसराइल को निशाना बना रहा है।

- Advertisement -

इसराइल ने साफ कर दिया है कि जब तक इजरायली बंधको को हमास रिहा नहीं करता तब तक युद्ध विराम की किसी भी संभावना से ना तो दोस्तों की और ना दुश्मनों की मानने को तैयार होगा। दूसरी और हमास हमेशा की तरह बंधकों की आड़़ में मोल-तोल करने पर आमादा है। जबकि इजरायल हमास को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश में लगा हुआ है।

सोमवार को इजरायल द्वारा किए गए हमले में 40 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इस बीच इजरायली डिफेंस सोर्सेस की मानें तो इस हमले में अब तक 450 से ज्यादा हमास के ठिकानों को इजरायली बलों ने तबाह कर दिया है। इजरायली सेना हमले तेज करते हुए टेरेरिस्ट कैंप, मिलिट्री कंपाउंड, ऑब्जर्वेशन पोस्ट और एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट को तबाह कर दिया है। इजरायलली सेना ने हमास के कई मिलिट्री स्थानों पर भी अपना कब्जा कर लिया है।

- Advertisement -

इजरायल के हमले में जमाल मूसा ढेर-

इसराइल के ताबड़तोड़ हमले से ऐसा लगता है कि हमास अब बैक फुट पर पहुंच गया है हालांकि जानकारी यह भी मानते हैं कि हमास के टॉप कमांडर्स किसी सुरक्षित स्थान पर पनाह लेकर इस युद्ध को जारी रखना चाहते हैं। लेकिन ग़ज़ा में मौजूद सैकड़ो की संख्या में हमास के लड़ाके इसराइल के हमले का निशान बन चुके हैं। ताजा इजरायली हमले में हमास का टॉप कमांडर जमाल मूसा ढेर हो चुका है।

सोमवार के ताजा हमले में अल कुदस अस्पताल के नज़दीक बम गिराए गए हैं। इसमें वहां अफरातफरी मच गई। रिपोर्ट्स ये बताते हैं कि इस युद्ध में अब तक गज़ा पट्टी में 9770 लोगों की जान जा चुकी है। मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular