Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentइस फिल्म में shahrukh khan को शर्टलेस हुए देख Farah Khan को...

इस फिल्म में shahrukh khan को शर्टलेस हुए देख Farah Khan को हो जाती थी उल्टियां, जानें इसके पीछे की खास वजह

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म इंडस्ट्री में काफी लमबे समय से राज कर रहे है। और ज भी उनकी झोली में कईपर्जोक्ट है जिन पर वो काफी व्यस्त चल रहे है। शाहरूख की हर एक फिल्म जबरदस्त हिट होती है  जिस वजह से इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ऐसी ही सबसे जबदस्त हिट फिल्म में साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) का नाम भी शामिल है। जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। इस फिल्म में शाहरूख दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ नजर आए थे जो उनकी पहली फिल्म थी।

- Advertisement -

इसी फिल्म का एक गाना था जिसमें किंग खान शर्टलेस होकर अपनी किलर बॉडी दिखाते नजर आए थे। उनकी इस बॉडी को देख लड़कियां दीवानी हो गई थीं। लेकिन उनके शर्टलेस होने से इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाली फराह खान (Farah Khan) की तकलीफें बढ़ जाती थी। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों चलिए इसके पीछे की बात को बताते हैं।

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का गाना ‘दर्द ए डिस्को’ (Dard e disco song) था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की इस शूटिंग में शाहरुख ने शानदार डांस के साथ अपनी सिक्स पैक वाले एब्स को दिखाया था, जिसे बनाने के लिए किंग खान ने खूब मेहनत की थी। इसलिए वो पूरे गाने में शर्टलेस होते दिखे थे।

- Advertisement -

हालांकि, इस गाने को शूट करने के दौरान जब-जब शाहरुख शर्टलेस (Shahrukh Shirtless Look) होते थे तब-तब फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan Revelation) को उल्टी होना शुरू हो जाती थीं। इस बारे में खुद फराह ने दिए एक इंटरव्यू में बताया था। फराह ने बताया था कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब वो प्रेग्नेंट थीं उस दौरान उन्हें काफी उल्टियां हो रही थी। आगे उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि ‘इस गाने की शूटिंग के दौरान जब भी शाहरुख अपनी शर्ट उतारता था मुझे अचानक ही उल्टी शुरू हो जाती थी। तब मैं हमेशा मेरे पास रखी बाल्टी में उल्टी करती थी।’

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular