Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileBajaj जल्द लेकर आ रही CNG बाइक! छप्पर-फाड़ फीचर्स के साथ मिलेगा...

Bajaj जल्द लेकर आ रही CNG बाइक! छप्पर-फाड़ फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार माइलेज, जानें डिटेल

नई दिल्ली: भारतीय बाजार के ऑटोमोबाइल बाजार में अब बजाज भी नए सेगमेंट की ओर तेजी से काम कर रही है। जिसमें अब तेजी से हो रहे बदलाव के बीच बजाज सीएनजी बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। बजाज की ओर से पेश की जाने वाली सीएनजी बाइक को उतारने के मकसद आम वर्ग के लोगों को बचत मिल इसके साथ ही प्रदूषण कम हो। बजाज अब सीएनजी-कम-पेट्रोल बाइक पर काम कर रही है, जिसका इंटरनल कोडनेम ब्रुजर ई101 है। यह डेवलपमेंट के लगभग आखिरी फेज में है।

- Advertisement -

साल के भीतर होगी लॉन्च?

जानकारी की अनुसार, इस बाइक को कपंनी यह 6 महीने से 1 साल के भीतर बाजार में पेश कर सकती है. इसकी पहले ही कुछ प्रोटोटाइेप यूनिट बनाई जा चुकी हैं। यह बाइक 110 सीसी तक हो सकती है. शुरुआत में इसका प्रोडक्शन कंपनी की औरंगाबाद फैसिलिटी में करने करने वाली थी लेकिन अब इसे पंत नगर फैसिलिटी में प्रोड्यूस करने की योजना बनी जा रही है।

क्या होगा सीएनजी बाइक का नाम?

इस नई बाइक को कपंनी प्लैटिना ब्रांड के नाम से पेश कर सकती है। हलाकि इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी सामने नही आई है।

- Advertisement -

राजीव बजाज का बयान

बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘ सीएनजी बजाज मोटरसाइकिल, शायद लोगों की (बाइक) चलाने की लागत को आधा कर करने में मदद कर सकती है’।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular