Tuesday, December 30, 2025
HomeEntertainmentAkshara Singh को छोटी ड्रेस पहने देख बेकाबू हुए Pawan Singh, बोल्ड...

Akshara Singh को छोटी ड्रेस पहने देख बेकाबू हुए Pawan Singh, बोल्ड सीन्स को देख बावले हुए दर्शक

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर हो या एक्ट्रेस अपनी अभिनय से बॉलिवुड जगत की हसीन अदाकाराओं को मात देने में पीछे नही है। जिनके बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बेहतरीन एक्टिंग और सिंगिंग की वजह से एक पॉपुलर चेहरा बन चुका हैं। जिनकी फिल्मों को देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं।

- Advertisement -

अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सबसे हिट अभिनेत्रियो में से एक है। उन्होने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने के साथ फिल्में दे चुकी हैं। सोशळ मीडिया पर उनके गाने छाए रहते हैं।

- Advertisement -

इन दिनों अक्षरा का एक पुराना रोमांटिक गाना इंटरनेट पर आग लगा रहा है। जिसमें वो वह पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ रोमांस की सारी हदें पार करते नजर आ रही है। अक्षरा सिंह ने अपने फिल्मी करियर में पवन सिंह के साथ कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बन चुकी है, लेकिन आज भी इनके गाने इंटरनेट पर तबाही मचाते रहते हैं।

अक्षरा सिंह और पवन सिंह का वायरल हो रहे गाने के बोल टाइटल ओठलाली में रोटी बोर के (Othaliya me Roti Bor ke) है। इस वायरल हो रहे गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की करीबियां देख दर्शक भी पानी पानी हो जाते है। दोनों एक दूसरे पर अपना बेशुमार प्यार लुटाते दिख रहे हैं। इस सॉन्ग वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा के बीच थोड़ी प्यार थोड़ा नोंक-झोंक भी देखने को मिल रही है। वायरल हो रहा है यह गाना Tridev फिल्म का हैं।

वायरल हो रहे इस गाने को Pawan Singh ने गाया है, इस गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखे हैं। वायरल हो रहा ये सॉन्ग वीडियो Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular