आपको पता होगा की बाजार में रेट्रो बाइकों को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि इनकी कीमत आम बाइकों से कहीं ज्यादा होती है लेकिन इन बाइकों पर राइड करने का अपना अलग ही अनुभव होता है। इसी कारण इस प्रकार की बाइकों को लोग काफी पसंद करते हैं।

इसी को देखते हुए Royal Enfield ने अपनी Meteor 350 बाइक को बाजार में लांच किया है। इस बाइक में आपको 349 cc के इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स दिए जाते हैं। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Royal Enfield Meteor 350 के फीचर्स

यह बाइक आपको 6 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इस बाइक में दिया गया है। 191 kg इस बाइक का वजन है। माइलेज के मामले में भी यह काफी सही बाइक है।

आपको बता दें कि यह बाइक 41.88 kmpl का माइलेज आपको प्रदान करती है। इस बाइक में आपको तीन वेरिएंट Fireball, Stellar और Supernova दिए जाते हैं। इस बाइक में ट्रिपर नेविगेशन पॉड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा भी आपको दी गई है।

Royal Enfield Meteor 350 की अन्य विशेषताएं

इस बाइक में आपको स्विचगियर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। आपको इस बाइक में एलईडी टेललाइट, हैलोजन हेडलाइट और गोला एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसमें आपको डैशिंग विंडशील्ड, बैश प्लेट, पैनियर्स, सीटें, फुटपेग, बैकरेस्ट जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

इस बाइक में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया गया है। जो की 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील इस बाइक में आपको दिए जाते हैं। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Keeway V302C, QJ Motor SRV 300 और Yezdi Roadster जैसी बाइकों के साथ होता है।