Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessनए अवतार में कपिल शर्मा ला रहे हैं कॉमेडी शो, जानें कौन...

नए अवतार में कपिल शर्मा ला रहे हैं कॉमेडी शो, जानें कौन कौन दिखेगा और किन लोगों का कटा पत्ता

Kapil Sharma Comedy Show:  कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जिसमे आपको मिलेगा तो सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट ही कुछ टाइम पहले यह शो बंद हो गया था. वैसा ऐसा पहली बार नहीं लगभग हर साल ऐसा होता है. सभी शो ब्रेक पर जाते हैं और फिर नए कलर के साथ वापस लौटते है. लेकिन इस बार ऐसा कपिल शर्मा शो के साथ ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. दरअसल हर साल सोनी टीवी पर आने वाला ये शो किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. इसका नया प्रोमो खुद कपिल शर्मा की टीम ने अभी खुद ही रिलीज किया गया है. चलिए आपको इस टीज़र का दिखाते है.

- Advertisement -

https://www.instagram.com/reel/CznZr5xMBER/?utm_source=ig_web_copy_link

आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल कपिल शर्मा अपना एक पूरा कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. दरअसल इसका नाम ‘कपिल शर्माज कॉमेडी शो’ होने वाला है. इस बार आपको इस शो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आने वाली है. इस बार वो प्रोमो और शो दोनों से गायब होने वाला हैं. टीम ने भी जिनको-जिनको टैग किया है, उसमें कपिल, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह का नाम शामिल है. इसे अपलोड करने के बाद कैप्शन लिखा गया है की सिर्फ घर बदला है, परिवार नहीं।’ हैशटैग कपिल शर्मा ऑन नेटफ्लिक्स.

- Advertisement -

कपिल शर्मा का वीडियो

दरअसल अभी हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आ रहा है., आपको इसमें ट्रक पर बड़े-बड़े कार्टून लोड करा रहे थे. इसने पपाराजी ने उनसे पूछा कि वो कहाँ शिफ्ट कर रहे हैं और नए मकान में जा रहे हैं? वही कॉमेडियन ने कोई जवाब नहीं दिया था. इन्होने इस इशारों में बस हाथ जोड़ा था और रवाना हो गए थे.

https://www.instagram.com/reel/CzlxJ2KvuMY/?utm_source=ig_web_copy_link

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular