वर्ल्ड कप के सैमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 398 रन का विशाल स्कोर दिया है। इस स्कोर में विराट कोहली तथा श्रेयस अय्यर का बड़ा योगान रहा है। दोनों ने शतक लगाकर टीम इंडिया को इस पायेदान पर पहुंचाया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाये हैं।
117 रन की पारी खेली विराट ने
आपको बता दें कि इस मैच में विराट ने 117 रन की लंबी पारी खेली है। इस मैच में उन्होंने वन डे मैच का 50वां शतक लगाया है। जिससे उनके तथा टीम इंडिया के फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहें हैं। इस दौरान विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाएं हैं। बता दें कि अय्यर ने इस विश्व कप में दूसरी सेंचुरी लगाईं है।
भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के रोचक फैक्ट
इस मैच से कोहली अब विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाये थे। विराट ने इस विश्व कप में 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड भी तोडा है।
बता दें कि 216 बार 50+ रन बनाये हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर में पहुँच गए हैं। सचिन इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 264 हैं। इस मैच के साथ मौजूदा विश्व कप में 600 छक्के पूरे हो चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने रचिन रवींद्र की बॉल पर 600वां छक्का लगाया है।
