Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessOnePlus Open स्मार्टफोन को लेकर आया एक नया अपडेट, मिलेगा ई-सिम सपोर्ट

OnePlus Open स्मार्टफोन को लेकर आया एक नया अपडेट, मिलेगा ई-सिम सपोर्ट

OnePlus Open: अभी हाल ही में OnePlus Open काफी ज्यादा चर्चा में था. इसकी वजह थी लुक और फीचर. इसे इसी साल के अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. आपको इसमें 4800mAh की बैटरी भी दी गई है. यही नहीं असल में यह हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस भी होगा. अभी इसमें एक बदलाव किया गया है जिसका जिक्र काफी ज्यादा हो रहा है . वो बदलाव SIM को लेकर है. अब वो बदलाव क्या है चलिए आपको बताते है.

- Advertisement -

नया अपडेट

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी अभी इस स्मार्टफोन को लेकर एक अपडेट सामने आयी है कि इस स्मार्टफोन में आपको एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड डिजिटल सिम का स्लॉट भी दिया गया है. दरअसल यह एक फिजिकल सिम कार्ड का ही दूसरा ऑप्शन है. आज कल नए नए स्मार्टफोन में eSIM कनेक्टिविटी ही देखने को मिल रही है. इस फोल्डेबल फोन में कई बदलाव किए गए हैं जिसमे से एक eSIM सपोर्ट भी है.

फीचर्स

बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 7.82 इंच 2K (2268 x 2440 पिक्सल) फ्लेक्सी-फ्लुइड LTPO 3.0 AMOLED इनर डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन में मिलने वाला डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. आपको इस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का 2K (1116 x 2484 पिक्सल) LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED की एक्सटर्नल स्क्रीन मिलती है. यही नहीं इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस है.

- Advertisement -

बात अगर इस स्मार्टफोन में मिलने वाला कैमरा कि करें तो आपको इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है. जी हाँ इसका पहला सेंसर OIS सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर का है. वहीं आपको इसमें दूसरा , 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और तीसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular