Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileहोंडा को धूल चटाने आ रही Bajaj की यह नई बाइक, अपने...

होंडा को धूल चटाने आ रही Bajaj की यह नई बाइक, अपने धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स से मचा रही तहलका

नई दिल्ली।  Bajaj CT 125 X: दोपहिया वाहन निर्माण में बजाज कंपनी ने बाज़ार में जबरदस्त पकड़ बना रखी है। इसकी मुख्य वजह है बजाज ग्राहकों की पसंद नापसंद का पूरा-पूरा ख़्याल रखती है। फिर चाहे वो युवाओं की बात हो या फिर आम लोगों के लिए साधारण वाहन हो। सबसे बड़ी बात यह है की महंगाई के दौर में बजट मोटरसाइकिल बनाने में बजाज का कोई जवाब नहीं है। इसीलिए बजाज के दो पहिया वाहन को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। बजाज कंपनी ने ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए Bajaj CT 125 X बाइक को लॉन्च किया है। ये बाइक ग्रहकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

- Advertisement -

Bajaj CT 125 के फीचर्स

Bajaj CT 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई एडवांस फ़िचर्स देखने को मिलेगें।  यह मोटरसाइकिल भले ही दिखने में साधारण लुक की है लेकिन इसमें दी जाने वाली सुविधा शानदार है। इसकी सीट आरामदायक होने के साथ काफी लंबी है। इसकी हेडलाइट हैलोजन वाली है और फुल बॉडी ग्राफिक का शानदार पिक्चर्स है। इस बाइक में एलॉय व्हील्स के साथ बाइक के ब्रेक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बजाज की यह बाइक आपको कई मनपसंद कलर के साथ मिल सकती है।

Bajaj CT 125 का इंजन

Bajaj CT 125 मोटरसाइकिल के इंजन की बात करे तो कपंनी ने इसमें 99.27 CC का सिंगल सिलेंडर नेचर एयर कूल्ड इंजन दिया है। जो 4 स्ट्रोक इंजन है। यह इंजन 8Hp का पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर है. इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके साथ ही यह मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है।

- Advertisement -

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत तथा आकर्षक फाइनेंस प्लॉन

Bajaj CT 125X बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो सकी शोरूम कीमत मात्र 74,554 रुपये है। जो ऑनरोड हेने पर 90 हजार रुपये के लगभग पहुँच जाती है।लेकिन इस बाइक को खरीदने पर कपंनी फाइंनेस प्लान की सुविधा भी दे रही है। जिसके तहत आप इसे मात्र 9 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको 3 साल तक के लिए 80 हजार रुपये का लोन प्रदान करता है। अब आपको प्रतिमाह मात्र 2587 रुपए की EMI जमा करनी होती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular