Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHonda की इस धांसू बाइक ने TVS Raider की बना दी फिरकी,...

Honda की इस धांसू बाइक ने TVS Raider की बना दी फिरकी, जबरदस्त फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन

आज के समय में भारत का ऑटोमोबाइल बाजार बेहद समृद्ध है। यहां आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली बाइकें आसानी से मिल जाती हैं। वर्तमान में भारत में 125सीसी की बाइक की सेल सबसे ज्यादा हो रही है। टीवीएस की राइडर बाइक इसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा आगे चल रही है। अतः इस बाइक को टक्कर देने के लिए अब Honda ने Honda SP 125 बाइक को लांच किया है। जिसको लोग काफी पसंद कर रहें हैं।

- Advertisement -

Honda SP 125 बाइक के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको Silent Start with ACG, Gear position Indicator, Eco Indicator, LED हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में ईंधन दक्षता सूचक यंत्र, Combi Brake System, और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी आपको दिए जाते हैं।

Honda SP 125 बाइक का इंजन

इसके आपको काफी जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है जो की कच्चे पक्के रास्तों पर आसानी से चल सकता है। आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 10.8 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है साथ ही इसमें मल्टी प्लेट वेट क्लच की सुविधा भी आपको दी गई है।

- Advertisement -

Honda SP 125 बाइक की कीमत

इस बाइक की कीमत की बात करें तो बता दें कि इस बाइक की भारत में कीमत मात्र 85,131 रुपये होती है जो की 89,131 रुपये तक जाती है। होंडा की इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर 125, बजाज प्लेटिना 100, टीवीएस रैडर 125 बाइक से होता है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular