Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessआपके घर में भी दिख रही है ये सभी परेशानी तो हो...

आपके घर में भी दिख रही है ये सभी परेशानी तो हो सकता है वास्तु दोष, ऐसे लगाएं पता

Vaastu Dosh Remedies:वास्तु दोष के बारे में तो हम सब जानते है. इसके बारे में लोग बहुत ज्यादा सोचते है. कुछ भी हो ऑफिस हो या घर हो हर जगह वास्तु दोष मायने रखता है. इस वास्तु दोष के वजह से आपको शारीरक से लेकर आर्थिक सब कुछ का नुकसान होता है. अगर ये वास्तु दोष ठीक हो जाए तो आपकी चीज़े सुधर जाएगी. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है या नहीं

आपकी जानकरी के लिए बता दे अगर आपको घर में घुसते ही गुसा आने लगता है या फिर किसी भी तरह का पारिवारिक कलह होने लगता है तो समझना चाहिए कि आपके घर में वास्तु दोष है. यही नहीं अगर किचन में बनाए जाने वाले खाने की किसी भी वजह से बर्बादी हो रही है तो ये भी वास्तु दोष है. आपको जानकर हैरानी होगी की भोजन की बर्बादी अच्छी भी नहीं होती है और साथ ही वास्तु दोष में भी आता है.

यही नहीं अगर आप एक ऐसे घर में रहते है जहाँ पर बार बार लोग परेशान रहते है और बीमार पड़ते है तो ये भी वास्तु दोष का ही एक कारण है. बता दे कभी कभी घर में रखी चीज़े भी रखी जाने वाली वस्तुएं बहुत जल्दी खराब होने लग जाती है. वास्तु दोष के कारण कई बार घर में चोरिया भी होती है. अगर आपके घर में ऐसी प्रॉब्लम बार बार आ रहे है तो आपके घर में वस्तु दोष है.

- Advertisement -

इन सब के साथ ही आग लगने की घटना होना और तो और शॉर्ट सर्किट के कारण भी हो सकता है. अगर आपको अपने घर में नींद नहीं आ रही है, बच्चे नहीं हो रहे है और तो और जन्म के बाद बच्चे खत्म हो जाना, दांपत्य जीवन सही न होना और पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होना भी वास्तु दोष का ही एक कारण है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular