Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileबजाज की ये बाइक दे रही है KTM को टक्कर, अपना बनाएं...

बजाज की ये बाइक दे रही है KTM को टक्कर, अपना बनाएं मात्र 16 हज़ार रुपए में

Bajaj Avenger Street 160: बजाज अवेंजर्स दुनिया में बुलेट को बीट कर रही है. आपको इस में जबरदस्त फीचर्स और इंजन दिया गया है. आपको इसमें दमदार लुक भी दिया गया है. यही नहीं आपको इस बाइक का लुक पहली नज़र में ही पसंद आ जाएगा ऐसे में ये बाइक आपकी जान बन सकती है. चलिए आपको इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

फाइनेंस प्लान

अब आपको इस बाइक पर फाइनेंस आराम से मिल जाएगा. आपको इस पर आसानी से बैंक लोन दे देगा. आपको ये लोन 9.7 फीसदी की सालाना रेट पर 1,25,213 रुपए पर आसानी से मिल जाएगा. आपको इस बाइक को अपना बनाना के लिए 16 हजार रुपए का बस डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आप बाइक को आसानी से घर ले जा सकते है. आपको यह लोन 3 साल साल यानी की 36 महीने के लिए मिलने वाली है. इस लोन को लेने के बाद आपको हर महीने 4,023 रुपए की ईएमआई देनी होगी.

अब नहीं होगा एक्सीडेंट का डर

आपको इस नई Avenger Street 160 में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाने वाला है. आपको इस बाइक में रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट दी गयी है. आपको इस बाइक के सेफ्टी और बेहतर बनाने के लिए इसके रियर में Rear-Lift Protection (RLP) सेंसर दिया गया है. आपका एक्सीडेंट का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

- Advertisement -

इंजन और फीचर्स

बात इंजन की करें तो आपको इस नयी Bajaj Avenger Street 160 ABS में इंजन दिया गया है. आपको इसमें 160.3 cc का सिंगल-सिलिंडर,4-वाल्व एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस दिया गया है

अब नई Avenger Street 160 में ब्लैक्ड आउट स्टायलिंग, LED DRL के साथ नए हेडलैंप, और एलॉय व्हील्स दिए जाते है. असल में आपको बाइक का डिजाइन Street 180 जैसा ही होने वाला है. कंपनी ने इसके डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. बदलाव इस बाइक के इंजन में किया गया है. ये बाइक आपको रेड और ब्लैक दो कलर्स में मिलते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular