Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous india6 महीने से प्रेग्‍नेंट पति ने लिया बच्चे को जन्म देने का...

6 महीने से प्रेग्‍नेंट पति ने लिया बच्चे को जन्म देने का फैसला, पत्नि कर रही सेवा, जानिए कैसे हुआ ये संभव !

नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया में कई बड़ी हस्तियां ऐसी है जिन्होनें बिना शादी किए या और बिना प्रेग्‍नेट हुए पिता बनने का गौरव हासिल किया है जिसमें सबसे फेसम डायरेक्टर करण जौहर के साथ का तुषार कपूर का नाम सामने आता है। जिन्होने सरोगेसी के जरिए पिता बनने का सुख हासिल किया है। लेकिन इन स्टार्स के बीच एक इंसान ने खुद प्रेग्‍नेंट होकर बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया है। जिसका मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह मामला ब्रिटेन का है जहां एक पति पत्नि के जोड़े क्रिस्टिन कुक और पत्नी एशले ने हाल ही में एक यूट्यूब शो ट्रूलीज़ माई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी में इस बात का खुलासा किया। जिसमें क्रिस्टिन कुक ने गर्भावस्था के दौरान हुई शर्मिंदगी के बारे में खुलकर बात की। क्रिस्टिन भले ही दिखने में पुरुष है, लेकिन उनके शरीर में प्रजनन अंग होने के चलते वो पूरी तरह से औरत है।

https://youtu.be/bX02GGOZMRY

- Advertisement -

एशले से उनकी मुलाकात 2010 में हुई थी पहली ही मुलाकात में उन्होने बता दिया था कि मेरी पहचान महिला है। जब मैं 8 साल का था तभी मुझे इस बात का आभास होने लगा था कि मेरा नेचर लड़को से हटकर है। दोनों के एक एक बेटी भी है, जो अब 4 साल की है। अब दूसरे बच्चे की जब चाहत पैदा हुई, तब इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद नहीं हुआ कि दूसरा बच्चा कौन पैदा करेगा।

इसके लिए क्रिस्‍टीन ने खुद कहा कि मैं अगले बच्‍चे को जन्‍म देना चाहती हूं क्‍योंकि तुमने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है तो मैं खुश हो गई। यह कितना सुंदर फैसला था. अब बीवी अपने पति की सेवा कर रही है। वह 6 महीने से प्रेग्‍नेंट है। बच्‍चे को जन्‍म देने वाला है

तो बहुत तारीफें भी मिलीं

क्रिस्‍टीन खुद को ‘seahorse dad’ बताते हैं. यह शब्‍द उन ट्रांसजेंडर पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो अपने बच्चों को नर समुद्री घोड़े की तरह ही पालते हैं. उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि लोगों की सोच बदल रही है. मुझे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. कई लोगों ने मेरी आलोचना भी की. लेकिन जब मैंने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर करनी शुरू की तो बहुत तारीफें भी मिलीं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular