Tuesday, December 30, 2025
HomeJobsराजस्थान में 35,000 पदों पर हो रही भर्तियां हुई रद्द, परीक्षा से...

राजस्थान में 35,000 पदों पर हो रही भर्तियां हुई रद्द, परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हुए लीक

नई दिल्ली। राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई 35,000 पदों पर भर्ती इन दिनों अधर पर लटकी हुई है। जो उम्मीदावार 19 फरवरी 2023 को आयोजित हुई कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती निकाली गई था उसकी परीक्षा की तैयारी अभी कर ही रहे थे कि उस परीक्षा के रद्द होने की खबर से लोग काफी परेशान है।

- Advertisement -

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों से इस परीक्षा का पेपर लीक होने के बार में पूछताछ करते हुए यह भर्ती रद्द करने का कारण मांगा है। गुरुवार को विभाग की ओर से तैयार किए गए सीएम की बैठक कार्यवाही विवरण में यह जानकारी सामने आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 35331 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इसके अलावा एनएचएम में संविदा के 17 हजार पदों को भरने का भी प्रस्ताव मांगा है।

परीक्षा से पहले मोबाइल पर आ गए थे सवाल

जयपुर परीक्षा देने आई एक अभ्यर्थी सुनीता सैन ने खुलासा करते हुए बताया है कि उसके मोबाइल पर सुबह आठ बजकर दो मिनट पहले पूरा पेपर आ गया था।इतना ही नहीं, इन सवालों में 80 प्रश्न परीक्षा में आए पेपर से हूबहू मिले। बेरोजगार संघों ने सुनीता के साथ कर्मचारी चयन बोर्ड को भी शिकायत की थी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की शिकायत के आधार पर प्रकरण एचओजी को भेज दिया था।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular