Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessअब WhatsApp के इस फीचर के लिए देने होंगे पैसे, जानिए क्या...

अब WhatsApp के इस फीचर के लिए देने होंगे पैसे, जानिए क्या है फीचर

New Whatsapp Features: आज के टाइम में WhatsApp का इस्तेमाल शायद ही कोई नहीं करता होगा. आज whatsapp पर दुनिया भर के अरबों लोग रोजाना वॉट्सऐप के जरिए ना सिर्फ काम करते है बल्कि बात-चीत भी करते हैं. इस प्लेटफार्म के जरिये यूजर्स को फोटो, वीडियो समेत अलग अलग जरूरी डाटा शेयर करने की सुविधा मिलता है.

- Advertisement -

अब अगर आप ये बात तो जानते होंगे तो आपको ये बात पता होगा कि गूगल ने यूजर्स को गूगल ड्राइव पर अपने वॉट्सऐप चैट का बैकअप करने की सुविधा दी है. इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस साल से सब बदलने वाला है. चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.

2024 में होगा बड़ा बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस साल 2024 के शुरुआती छह महीनों में वॉट्सऐप चैट बैकअप यूजर्स की गूगल ड्राइव स्टोरेज लिमिट करने वाला है. जी हाँ इसमें वो लोग प्रभावित होंगे जो 15 जीबी पर निर्भर रहते थे. अब इसका मतलब यह है कि जो लोग अपनी खास फोटो, वीडियो और चैट को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ड्राइव पर निर्भर कर रहे हैं.यही नहीं अब उन्हें वॉट्सऐप के साथ गूगल वन के माध्यम से हिसाब से स्टोरेज खरीदने का सोच रहे है.

- Advertisement -

सब्सक्रिप्शन प्लान

बता दे Google One और Google Drive से कई सारे सब्सक्रिप्शन प्लान और साल के आधार पर तीन मेन प्लान देने वाला है. दरअसल मासिक लागतों में बेसिक (100GB) £1.59 / $1.99, स्टैंडर्ड (200GB) £2.49 / $2.99 और प्रीमियम (2TB) £7.99 / $9.99 दिया जाने वाला हैं. ये प्लान महीने पर निर्भर थे. साल भर कि बात करें तो यूजर्स को बेसिक (100GB) प्लान के लिए शुल्क £15.99 / $19.99, स्टैंडर्ड (200GB) प्लान के लिए £24.99 / $29.99 और प्रीमियम (2TB) प्लान के लिए £79.99 / $99.99 देने होने वाले है. भारत में अभी इसकी कीमतों को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गयी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular