Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessअब मात्र 50 साल की आयु से मिलेगी पेंशन, सरकार ने किया...

अब मात्र 50 साल की आयु से मिलेगी पेंशन, सरकार ने किया ऐलान,लोगों को मिली ख़ुशी

आम जनता को लाभान्वित करनेकेलिए सरकार कई ऐलान समय समय पर करती रहती है। इसी क्रम में सरकार ने हालही में एक बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि यह ऐलान झारखंडके सीएम हेमंत सोरेन की सरकार ने किया है। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पेंशन की आयु यानी 60 वर्ष से 10 वर्ष की कटौती कर दी है।

- Advertisement -

अतः अब झारखंड केलोग मात्र 50 वर्ष में ही पेंशन का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ सरकार ने 75 फीसदी नोकरियो को रिजर्व करने को भी कहा है। झारखंड में पेंशन लेने वाले लोगों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। बता दें की झारखंड में 5 कैटगिरिके अंतर्गत पेंशन लाभ दिया जा रहा है जिसके लिए राज्य सरकार के 2400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

किसको मिलेगा लाभ

झारखंड सरकार का कहना है कि बुजुर्ग पेंशन का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए। लेकिन ऐसे लोग जो टैक्स का भुगतान कर रहेंहैं। उनको इस पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा। जो लोग अन्य किसी पेंशनका लाभ नहीं ले रहें हैं। ऐसे लोगों को भी इस पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

- Advertisement -

कितने लोग हुए लाभान्वित

आपको बता दें कि बुजुर्ग पेंशन स्कीम के तहत मार्च 2023 तक 14.25 लाख लाभार्थियों को पेंशन का लाभ दिया गया। यह 31 दिसंबर 2019 तक 3.45 लाख से अधिक था। कमजोर जनजातीय लोगों की संख्या अब 52,336 से बढ़कर 70,577 हो चुकी है। शरणहीन महिला पेंशन के लाभार्थी अब 1.72 से बढ़कर 3.79 लाख हो चुके हैं। HIV रोगी लाभार्थियों की संख्या 3375 से बढ़कर 5778 हो गई है। इसके अलावा विकलांगता पेंशन लाभार्थियों की संख्या 87,796 से बढ़कर 2.44 लाख हो गई है।

अब कितना आएगा खर्चा

रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्रीय सहायता से 69722 करोड़ रुपये जमा किये हैं। इस राजस्व का 40 फीसगी भाग सैलरी, भत्ता, पेंशन और विकास स्कीम के लिए तथा लोन के ब्याज पेमेंट के लिए खर्च किया गया। 2021 से 2022 में राज्य सरकार ने सैलरी भत्ता पर 13,979 करोड़ रुपये की पेंशन पेमेंट पर 7614 करोड़ रुपये और ब्याज के पेमेंट पर 6286 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular