सरकार हमेशा ही किसानों की मदद करने के लिए सजग रहती है, इसलिए सरकार ने उनके लिए कई योजनांए और आर्थिक सहायता के लिए स्पेशल लोन निकलवाए हैं। ऐसे ही सरकार ने किसानों को खेत में मकान बनाने के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन देने का फैसला लिया है।

बता दें कि किसान अब खेत में मकान बनाने के लिए न्यूनतम 200000 रुपये से लेकर 5000000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं, जिस पर उनको बहुत ही कम ब्याज देना पड़ेगा। इसके अलावा सरकार इस लोन को समय पर चुकाने पर ब्याज में छूट भी देगी। इस लोन की सहायता से किसान 500 वर्ग मीटर में मकान बना सकते हैं। इसके लिए किसान को कृषि भूमि के लिए भू-परिवर्तन कराना भी आवश्यक नहीं है।

इस योजना का लाभ एक एकड़ वाले किराएदार भी उठा सकते हैं, लेकिन वो जमीन किसी अन्य संस्था पर उधार नहीं होनी चाहिए। किसान अक्सर उपज रखने के लिए जगह की कमी के कारण उसको सीधे मंडी में ले आते हैं, इससे मंडियों में आवक भी बढ़ जाती है और किसानों को पूरी कीमत भी नहीं मिल पाती।

फार्म होम लोन

सहकार ग्राम आवास योजना के अंतर्गत किसानों को अपने खेतों में फार्म हाउस बनाने के लिए 50 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। किसान खेत के नवीनीकरण या मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत लोन लेने से किसान गैरेज या कमरे आदि का निर्माण करके अपनी उपज की वही रख सकता है, जिससे उसको अपनी उपज की भी चिंता नहीं होगी।

सूत्रों के अनुसार इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिए। किसान को अपने इस आवास लोन को चुकाने के लिए 15 वर्ष का समय दिया जा रहा है। समय से लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज में 5 फीसदी तक की छूट भी दी जाएगी।

फार्म होम लोन के लिए कैसे करें आवेदन

इस लोन के लिए आपको नजदीकी सहकारी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। इसके साथ बैंक में जिन दो लोगों का खाता है उनके हस्ताक्षर भी आवेदन फॉर्म पर होने आवश्यक हैं। इसके अलावा फार्म के साथ भूमि संबंधित सभी दस्तावेज और आपका आधार कार्ड बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

फार्म के जमा होने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और फिर लोन वितरित कर दिया जाएगा। बता दें कि ये लोन आपको तीन किस्तों में दिया जाएगा जो आपको मकान के निर्माण के अनुसार दिया जाएगा।