Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessपिंक टाइट शूट में सपना चौधरी ने हिलाया बदन, बूढ़ों में दौड़ा...

पिंक टाइट शूट में सपना चौधरी ने हिलाया बदन, बूढ़ों में दौड़ा बिजली का करंट

नई दिल्लीः हरियाणवी डांसर क्वीन सपना चौधरी भले ही शादी के बाद एक बच्चे की मां बन चुकी है। लेकिन उनकी खूबसरत अदा का जलवा आज भी लोगों को देखने मिल रहा है। आपने गाने के साथ साथ सपना धमाकेदार डांस के लिए भी जानी जाती है। और इसी खास अदाकारी के चलते वो आज के समय की एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइग किसी बड़े सुपरस्टार से कम नही हैं। उनके डांस शो को देखने के लिए दूर देश के लोग भी खीचे चले आते है।

- Advertisement -

सपना चौधरी की डांस अदा को देख हर किसी का दिल पागल और दीवाना हो जाता है। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत हरियाणा के एक छोटे से प्लेटफार्म से की थी। और आज के समय में वो देश विदेश के बड़े शो कर रही हैं। इतनी ही नही सपना ने हिंदी से लेकर कई भषाई फिल्मों भी काम किया है।

- Advertisement -

आज के समय में सपना की लोकप्रियता के सामने बॉलीवुड सिलेब्स भी फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही क वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे हैं। तेजी से वायरल हो रहे स वीडियो में सपना पने डांस के हर स्चेप से लोगों के दीवाना बना रही है। उनके लचकदार ठुमकों को देख जवान ही नही बूढ़ें लोग बी घायल हुए जा रहे है। सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं युवा और बुजुर्गों का दिल जीतने का काम करती हैं।

सपना चौधरी वायरल हो रहे डांस के दौरान टाइट सूट के साथ गले का दुपट्टा  उठा उठाकर लोगों को अपनी अदा से खीच लेती हैं। उनकी इस अदा को देख भीड़ भी ऐसी बेकाबू हो जाती है कि एक बार तो प्रसाशन को भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए कठोर कदम उठाना पड़ जाता है। सपना के गदर के लटके-झटके देख लोगों का दिल मचल उठता है और वो पैसों की बारिश करने के लिए स्टेज पर चढ़ जाते है।

सपना चौधरी के ऊपर बरसे नोट

सपना चौधरी थाडा भरतार गाने पर रोमांचक डांस करते नजर आ रही हैं। जिसे यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है। यह डांस वीडियो जवान और कुंवारों का दिल जीतने का काम कर रहा हैं। सपना चौधरी की कातिलाना अदा को देख  बुजुर्गों भी खूब नोटों की बारिश कर रहे हैं, जो यूट्यूब वीडियो हर किसी के बीच गर्दा मचा रहा हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular