Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous india16 साल से छोटे बच्चों को कोचिंग में  नही मिलेगी एंट्री, सरकार...

16 साल से छोटे बच्चों को कोचिंग में  नही मिलेगी एंट्री, सरकार की नई गाइडलाइन हुई जारी, ये सख्त नियम होंगे लागू

नई दिल्ली। नए-नए वादों के साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर केंद्र सरकार अब सख्त नियम लागू कर रही है जिसके चलते अब कोई भी कहीं भी, कहीं भी किसी भी तरह का प्राइवेट कोचिंग सेंटर नहीं खोल पाएगा। इसके लिए सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। इतना ही नही जारी किए गए नियमों के कोचिंग सेंटर में 16 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई के लिए नामांकन नहीं होगा। नाही कोचिंग सेंटर किसी भी छात्र से मनमानी फीस वसूल कर सकेंगे।

- Advertisement -

मध्य प्रदेश के साथ अन्य राज्यो में भी यह नियम लागू हो चुका है। जिसमें अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे कोचिंग में एंट्री नहीं कर पाएंगे। अगर कोचिंग संचालकों ने इस उम्र के बच्चों का दाखिला किया तो उनपर कार्यवाही तो होगी ही साथ ही कोचिंग बंद हो जाएगी, और एक लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा।

मध्य प्रदेश के कोचिंग संचालकों ने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस  गाइडलाइन का स्वागत किया है। उनके अनुसार इस नियम के आन के बाद से ज्यादा सख्ती होगी। इसका सीधा फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा. इससे सुसाइड के मामलों में कमी आएगी। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस से बच्चे भी राहत महसूस कर रहे हैं।

- Advertisement -

केंद्र सरकार ने यह फैसला देश भर में NEET या JEE की तैयारी कर रहे छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामलों को देखते हुे लिया है। जहां देश में बेलगाम कोचिंग सेंटर्स की मनमानी तेजी से बढ़ रही थी और अच्छी खासी कमाई कर रहे थे। गाइडलाइन के अनुसार, आईआईटी जेईई, एमबीबीएस, नीट जैसे प्रोफेशनल कोर्स के लिए कोचिंग सेंटरों के पास फायर और भवन सुरक्षा संबंधी एनओसी होनी चाहिए। परीक्षा और सफलता के दबाव को लेकर छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए उन्हें मनोवैज्ञानिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता भी उपलब्ध कराई जाए।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular