Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileमिठाई के डिब्बे से बना डाली हेडलाइट, कपंनी भी इस देसी जुगाड़...

मिठाई के डिब्बे से बना डाली हेडलाइट, कपंनी भी इस देसी जुगाड़ को देख हुई हैरान, मिल गई लग्जरी लाइट्स!

नई दिल्ली। देसी जुगाड़ के कारनामें की बात करें तो भारत का नाम इसमें नम्बर वन पर आता है। क्योकि गांव व शहर के लोगों में यह हुनर हमेशा से देखा जाता है कि वे अपने कामों को असान बनाने के लिए कुछ ऐसे काम कारनामें कर जाते है कि इस देख एक बार खुद इंजिनियर भी हैरान हो जाते है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स नें बिगड़ी हुई हेडलाइट को बनाने के लिए मिठाई के ढक्कन को यूज करके एक नया लुक दिया है। इस बीडियो को लोग बेहद ही पसंद कर रहें है इस अब तक अब 2 मिलियन (20 लाख) व्यूज़ मिल चुके है।

इस वीडियो को  हरमन नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने ट्रक के आगे लगी हुई लाइट का कवर पेश किया है, लेकिन ये कोई आम कवर नहीं है। ये है देसी जुगाड़। हरमन ने अपने घर पर रखे मिठाई के खाली बॉक्स का इस्तेमाल करके उसे गाड़ी की हेडलाइट में लिए उपयोग में लाया है। इस डिब्बे का कवर ट्रक के आगे वाली लाइट्स के ऊपर लगा दिया.
इससे पहले भी आपने देसी जुगाड़ वाले कई वीडियो देखों होगें। कभी एक पहिए की साइकल तो कभी डबर डेकर की साइकिल।कुल मिलाकर लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब करीब 35000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

- Advertisement -

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harman Batth (@harmanbatth)

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular