Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileOla S1 Pro के पुराने GEN 1 और नए GEN 2 मॉडल...

Ola S1 Pro के पुराने GEN 1 और नए GEN 2 मॉडल में है गजब का अंतर, जानें दोनों की कीमतें

भारतीय बाजार में Ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब धूम मचा रही हैं। कंपनी इसमें कम दाम में एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर्स दे रही है। पिछले साल 2023 के 15 अगस्त को कंपनी ने एक साथ 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए थे, इसके साथ 4 इलेक्ट्रिक साइकिल की भी झलक दिखाई थी।

- Advertisement -

बता दें कि कंपनी ने पहली बार S1 सीरीज में एक नए X मॉडल को जोड़ा है, जो कि कंपनी का अब तक का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। तो वहीं S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी तक रेंज और कीमत के मामले में सबसे ऊपर है, इसके नए मॉडल में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। तो चलिए अब हम आपको इस Ola S1 Pro के पुराने और नए मॉडल में अंतर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Ola S1 Pro के पुराने GEN 1 और नए GEN 2
1. बैटरी में अंतर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर के पुराने और नए दोनों मॉडलों में 4kWh की बैटरी दी गई है, लेकिन दोनों के पावर में काफी अंतर है। इसके पुराने मॉडल में 8.5kW का पीक पावर मिलता था, तो वहीं नए मॉडल में 11 kW का पीक पावर मिल रहा है।

- Advertisement -

2. प्लेटफॉर्म में अंतर
Ola S1 Pro के पुराने मॉडल को GEN 1 प्लेटफार्म में तैयार किया गया है और नए मॉडल को GEN 2 में तैयार किया है। नए प्लेटफार्म में इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट्स (ECU) को घटाया गया है। इस स्कूटर के पुराने GEN 1 में 10 ECU का उपयोग किया गया था, जिसको GEN 2 में कम करके 5 ECU कर दिया है। इसके अलावा GEN 2 में वायरिंग को 40% कम और वजन को 8% कम किया गया है, इसमें इस्तेमाल किया गया फ्रेम हल्का व मजबूत है।

3. डिजाइन में अंतर
इस स्कूटर के दोनों मॉडलों के डिजाइन में भी चेंज किया गया है। इसके पुराने मॉडल में आगे की तरफ सिंगल साइड मोनोशॉक दिया गया था, जिसकी जगह नए मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। इस स्कूटर के दोनों मॉडलों में पीछे की तरफ एंगल, हैंगिंग हुक, चार्जिंग लिड कैप का इस्तेमाल किया गया है।

4. कीमत में अंतर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों मॉडलों की कीमत में काफी अंतर है। बता दें कि इसके GEN 1 मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 139,999 रुपए है जिसको 3,099 की मंथली EMI में खरीदा जा सकता था। इसका नया मॉडल GEN 2 की एक्स शोरूम कीमत 147,499 रुपए है जिसको आप 3,299 रुपए की मंथली EMI में खरीदा सकते हैं।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular