Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessचूहों की खुराफाती से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका,...

चूहों की खुराफाती से हो गए हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीका, पढ़ें पूरी खबर

Get Rids Of Rat Without Killing Them: चूहे तो आपके घर में भी होंगे. अगर ये चूहे आपको बहुत ही परेशान कर रहे है तो वक़्त अच्छा है. आपको इससे काफी फायदा होने वाले है ऐस इसलिए क्योंकि आज हम आपको बाऐंगे की आप बिना मारे कैसे चूहे को मार सकते है. चलिए आपको बताते है की आप कैसे अपने घर से चूहे को भगा सकते है जिसके बाद वो कभी भी आपके घर नहीं आएंगे.

- Advertisement -

जानें कैसे भगाएं चूहे

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप के भी घर पर बहुत सारे चूहे हो गए है तो इसके लिए आपको एक छोटा सा टुकड़ा कपड़ा के लेना है या फिर छोटी सी कटोरी लेनी है. बस आपको इसके लिए गेहूं का आटा एक-डेढ़ चम्मच के करीब, कपूर के दो टुकड़े, लाल मिर्चन पाउडर और एक शैंपू लेना है. इसके बाद आपको पानी डालर इसे घोल लेना लेना है. इसके बाद आप आप रुमाल को बिछाकर एक ब्रश की मदद से इस घोल के चारों तरफ लगा देंगे.

इतना करने के बाद आपको इसे बिछा देना है और जहां पर ज्यादा चूहे आते हो आपको उन्ही जगह पर खूब चूहे आते हैं दिखेंगे. अब जब चूहे कपड़े को कुतरने का प्रयास करेंगे तो ये मिश्रण उनके मुंह में जाएगा जिसकी वजह से वह सीधा घर से बाहर भागेंगे. ऐसा इस लिए क्योंकि उन्हें अजीब-सा महसूस होगा और फिर वह दोबारा कभी भी नहीं आएंगे. आप खुद इस वीडियो को देखें

- Advertisement -

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular