Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaअभयारण्य के जंगल से गुमे बाघ की हुई खोज, गुर्जवास क्षेत्र में...

अभयारण्य के जंगल से गुमे बाघ की हुई खोज, गुर्जवास क्षेत्र में मिले पैर के निशान

नई दिल्ली। हमारे देश में बाघ को बचे रखने के लिए सरकार कऑई बड़े प्रयास कर रही है। लेकिन इसके वाबजूद बाघों की संख्या लागातर कम होती  जा रही है। जिसमें कुछ बाघ शिकारियों की चपेट में आकर मारे जा रहे है तो कुछ जंगल के छोड़ देन के लिए मजबूर हो रहे है। ऐसा ही मामला नारायणपुर सरिस्का अभयारण्य में देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -

अभी हाल ही में नारायणपुर सरिस्का अभयारण्य के जंगल से एक बाघ के गायब होन की खबर सामने आई। जिसके बाद बाघ की ट्रेकिंग के लिए पांच टीमें मॉनिटरिंग करने में जुट गई। करीब 22 दिन बाद बानसूर के सामदा की पहाड़ी क्षेत्र में इसके पैरों के निशान देखने को मिलें। मंगलवार को बाघ बबेडी,साबी नदी, मोहमदपुर,गुर्जवास क्षेत्र के पास बाघ के पगमार्क मिले थे।

टीम प्रभारी तालवृक्ष रेंजर दीलिप कुमार ने इस बात की दानकारी देते हुए बताया कि सरिस्का अभयारण्य से निकला बाघ अब सामदा की पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच गया हैं। इस बाघ के पद चिन्ह मंगलवार को बबेडी मोहम्मदपुर गुर्जवास क्षेत्र में मिले हैं। बाघ की खोज के लिए वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग करने में जुटी रही है ताकि जल्द से जल्द बाघ को पकड़कर सरिस्का में छोड़ा जा सके। इसके लिए टीमें बाघ के ट्रेस करने में लगी हुई है। जयपुर से मेडिकल टीम में डॉ अरविंद माथुर भी मौके पर मौजूद हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular