Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessSBI bank में है आपका खाता, तो जरूर पढ़ें ये खबर

SBI bank में है आपका खाता, तो जरूर पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। यदि आपका खाता एसबीआई के बैंक में खुला हा है तो आपको लिए एक खबर सामने आई है। जिससे होल्डर काफी खुश हो सकते है। एसबीआई बैंक की ओर से अब विदेश में रहने वाले भारतीय एनआरआई भी अपना खाता एसबीआई में खुलवा सकते हैं।

- Advertisement -

आपको बता दे काफी लंबे समय से की जा रही अपील को देखते हुए एसबीआई ने उनकी इस मांग को पूरा कर दिया है। अब एनआरआई और एन आर ओ खाते के लिए अपना आवेदन कर सकते है। आईए जानते हैं एनआरआई लोग किस तरह से खुलवा सकते है अपना खाता..

एसबीआई ने शुरू की डिजिटल सुविधा

एसबीआई ने अपने कस्टमर को सुविधा देने के लिए डिजिटल सेवा की शुरूआत की है। जिसके तहत एन आर ओ और एनआरआई लोगों के लिए बचत खाता खुलवाना संभव हो सकेगा। एसबीआई के द्वारा जारी की गई नई स्कीम से अब एसबीआई में खाता खुलवाना आसान हो जाएगा। काफी लंबे समय से बार-बार एनआरआई ग्राहकों की आ रही मांग को देखते हुए एसबीआई ने इस फैसले को मंजूरी देदी है।

- Advertisement -

क्या है NRE और NRO

गैर आवासीय यानी की नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोग अब एसबीआई के स प्लान से जुड़कर अपनी विदेशी कमाई को भारत में बचत करने के लिए अपना खाता खुलवा सकते हैं। Non Resident Ordinary नाम के इस खाते का इस्तेमाल करके एनआरआई लोग अपने लेनदेन जैसे किराया, ब्याज, पेंशन आदि का उपयोग कर सकते है। अब भारत में एसबीआई के द्वारा एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन की सुविधा दी जा रही है।जिससे कि ग्राहकों को आसानी से और जल्दी खाता खुलवाने में मदद मिलेगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular