Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessRBI द्वारा Paytm के लिए गए एक्शन पर बोले अशनीर ग्रोवर, जताई...

RBI द्वारा Paytm के लिए गए एक्शन पर बोले अशनीर ग्रोवर, जताई अपनी नाराजगी

देश की सबसे बड़ी बैंक रिजर्व बैंक इंडिया (RBI) ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर पेटीएम (Paytm) की बैंकिंग सर्विस पर रोक लगा दी है। इस पर देश के फेमस बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर ने इस पर बड़ी टिप्पणी कर दी है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखते हुए कहा कि दुनिया के लिए यूपीआई (UPI) का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक कंपनियों को सजा देना ‘दोगलापन’ है.

- Advertisement -

RBI के एक्शन पर जाहिर की नाराजगी
आपको बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी नए ग्राहक को जोड़ने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही पेटीएम पेमेंट बैंक में ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट और फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करने की भी घोषणा की है। RBI के इस फैसले पर फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के पूर्व फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

फिनटेक सेक्टर खत्म हो जाएगा
अशनीर ग्रोवर ने एक्स में पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं RBI को समझ नहीं पा रहा, रिजर्व बैंक का ये एक्शन, फिनटेक कंपनियों की अच्छाई में नहीं है। इसके अलावा उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से इस मामले को देखने की भी अपील की है।

- Advertisement -

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि हाल ही में RBI के सभी नियम और लिए गए कदम फिनटेक के खिलाफ हैं। इस तरह से ये सेक्टर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री कार्यालय को ध्यान देने की बहुत जरूरत है।
भारत-पे के पूर्व फाउंडर ने लिखा, पिछले 10 सालों में स्टार्टअप्स (Startups), मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) और रोजगार के सबसे बड़े क्रिएटर हैं। दुनिया के लिए यूपीआई का डंका बजाना और भारत में दिग्गज फिनटेक्स को सजा देना ‘दोगलापन’ है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular