Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileHyundai की 'Sportz' कार मार्केट में मचा रही है तहलका, हो रही...

Hyundai की ‘Sportz’ कार मार्केट में मचा रही है तहलका, हो रही है Maruti Baleno से टक्कर

Hyundai i20 Sportz:  अभी हाल ही में हुंडई ने अपना एक नया i20 Sportz (O) मॉडल को लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गयी है. दरअसल ये मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड होने वाला है. आपको इस में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन दिए गए हैं. आपको इस कार में डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा हुआ है. इस कार की कीमत 8.88 लाख रुपये रखी गयी है. इस गाड़ी की कीमत आपके बजट में होने वाली है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

बात अगर इस i20 Sportz (O) कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. कार में लगा इंजन 82 हॉर्सपावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कार में लगा इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है. इस नया i20 Sportz (O) मॉडल के बेस Sportz मॉडल से ₹35,000 ज्यादा महंगा हुआ है. असल में इस एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स दिए गए है. आपको इसमें वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ फीचर्स भी दिए गए हैं

ट्रिम, कीमत और मुकाबला

आपको इस i20 कुल पांच ट्रिम दिए गए है. आपको इसमें Era, Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे कार दिए है. इस कार की कीमत ₹7.04 लाख से ₹11.21 लाख रुपए दिए गए है. आपको इसमें i20 Sportz (O) भी जुड़ गया है. बता दें कि इस गाड़ी का मुकाबला अभी से ही मारुति बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से हो रहा है. हाँ अलग बात है की आपको इनमें सबसे ज्यादा बिक्री मारुति बलेनो से हो रही है. आपको इसमें 6 कलर- नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन दिए गए हैं. आपको इस में गाड़ी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular